35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम कर उतारा गुस्सा

कुटुंबा (औरंगाबाद) : किसान मजदूर समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित महाधरना व आंदोलन के तहत किसानों ने शनिवार को संडा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 139 औरंगाबाद–डालटेनगंज पथ को शनिवार को जाम कर दिया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे समन्वय समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार व झारखंड की सरकारें किसानों […]

कुटुंबा (औरंगाबाद) : किसान मजदूर समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित महाधरना आंदोलन के तहत किसानों ने शनिवार को संडा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 139 औरंगाबादडालटेनगंज पथ को शनिवार को जाम कर दिया.

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे समन्वय समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार झारखंड की सरकारें किसानों के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रही है. उत्तर कोयल नहर से वंचित इलाकों के किसान सिंचाई, बिजली जैसी समस्याओं जूझ रही है और सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है. किसानों द्वारा एनएच 139 को जाम करने से इस पर दिन भर यातायात बाधित रहा. धरना देने के लिए टंडवा, कुटुंबा, देव, ढिबरा आदि इलाके से किसान पहुंचे थे.

तरस रहे किसानों के बच्चे

इस दौरान एक आमसभा आयोजित की गयी. इसमें सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल सिंह ने कहा कि सरकार नौकरशाहों को महंगाई भत्ता यात्रा भत्ता दे रही है. किसानों के बच्चे दानेदाने को तरस रहे हैं.

इन क्षेत्र के किसान वर्षो से अकाल सुखाड़ से जूझ रहे है. जाम स्थल पर किसानों को समझाने के लिए कुटुंबा के सीओ ओम प्रकाश गुप्ता, अंबा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, कुटुंबा थानाध्यक्ष कामेश्वर सिंह पहुंचे, लेकिन किसानों ने इनकी एक सुनी.

इन्होंने किये सभा को संबोधित

आंदोलनकारियों का कहना था कि बिहार झारखंड सरकार के प्रतिनिधि जब तक कर उचित कार्रवाई का आश्वासन नहीं देंगे तब तक अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहेगा. इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष अभय वैध, निर्मल सिंह, सचिव विनय कुमार सिंह, प्रवक्ता शिवपूजन सिंह, महासचिव मालती देवी, करेश पासवान, पप्पू कुमार, भगवान सिंह, रामजी प्रसाद अग्रवाल, मृत्युंजय सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, रामलगन वर्मा, तीरथ राम, युगेश सिंह, रामनाथ यादव आदि लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें