– सुजीत कुमार सिंह –
औरंगाबाद : बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से प्रकाशित परिणाम में औरंगाबाद के दो लाल ने भी सफलता का परचम लहराया है. जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के बलिया निवासी भृगुनाथ सिंह व दाउदनगर के अरई निवासी सतीश कुमार ने कड़ी मेहनत के बाद सफलता हासिल की है.
भृगुनाथ सिंह वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग में हेल्थ एजुकेटर के पद पर कार्यरत है, तो सतीश कुमार मदनपुर थाना क्षेत्र के दधपा मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर काम कर रहे हैं.
जैसे ही ‘प्रभात खबर’ के शनिवार के अंक में बीपीएससी के परीक्षाफल का प्रकाशन किया गया, वैसे ही अभ्यर्थियों में अपना–अपना परिणाम जानने की उत्सुकता बढ़ गयी. किसी को सगे संबंधियों ने परिणाम की जानकारी दी, तो किसी ने स्वयं ही अपना परिणाम जाना.