21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अटैची व बक्सा तोड़ जेवर उड़ाये

हसपुरा (औरंगाबाद) : हसपुरा थाना क्षेत्र के बघोई गांव में किसान वीरभद्र सिंह के घर मंगलवार की रात चोरों ने नगद सहित लाखों रुपये की जेवरात व सामान चोरी कर ली. गृहस्वामी ने इसकी लिखित सूचना हसपुरा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार को दी है. चोरी की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने पुलिस बल के […]

हसपुरा (औरंगाबाद) : हसपुरा थाना क्षेत्र के बघोई गांव में किसान वीरभद्र सिंह के घर मंगलवार की रात चोरों ने नगद सहित लाखों रुपये की जेवरात व सामान चोरी कर ली. गृहस्वामी ने इसकी लिखित सूचना हसपुरा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार को दी है. चोरी की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने पुलिस बल के साथ बघोई गांव पहुंच कर घटना की जांच की.

ग्रामीण सहित गृह स्वामी वीरभद्र सिंह ने बताया कि चोरों ने घर से अटैची व बक्सा को ले जाकर गांव के दक्षिण पीठीऔंता बधार में तोड़ कर फेंक दिया और कीमती सामान लेकर चले गये. चोरों द्वारा फेंके गये अटैची व बक्सा को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी. ग्रामीण ने बताया कि पिछले तीन महीनों से क्षेत्र के कई गांवों में चोरी की घटना घटी थी. इसमें पुलिस को सामान बरामद करने में सफलता भी मिली थी. चोर भी पकड़ाया गया था. चोरों ने बधार में चार वीआइपी अटैची, बड़ा बक्सा, कपड़ा, कागजात को बाहर फेंक दिया था.

गृहस्वामी की पत्नी मालती देवी ने बताया कि लगभग 35 वर्ष पूर्व शादी में मिली कीमती गहने चोरों ने चोरी कर ली. पुत्री प्रियंका कुमारी की शादी है. 10 फरवरी को अंगूठी का रस्म भी हुआ था. बेटी के भी सभी जेवरात चोरों ने चुरा ले गये. जानकारी के अनुसार, गृह स्वामी उनकी पत्नी व बेटी घर के दूसरे कमरे में सोये थे. सुबह जब घर का दरवाजा सफाई के लिए खोलना चाहा तो देखा कि घर में रखे सभी सामान गायब है.

घर का मुख्य दरवाजा भी खोला हुआ है. चोरी की बात फैलते ही आसपास के काफी लोग आ गये. हालांकि, चोरों का एक लाठी छूट जाना बताया, जिसे पड़ोस के घर की लाठी बताया जाता है. समाचार लिखे जाने तक नाम का खुलासा नहीं हो पाया था. लेकिन पुलिस को उस लाठी से अहम सुराग मिल सकता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें