मदनपुर (औरंगाबाद) : कभी बाढ़, तो कभी सुखाड़. औरंगाबाद जिलावासियों के लिए मौसम सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. ये अलग बात है कि कभी किसान चुनौती का सामना करते हैं, तो कभी खुद ही चुनौती बन जाते हैं. इस वर्ष जिले में बारिश नहीं होने से किसानों के चेहरे मुरझा गये हैं.
खेती का समय निकल रहा है, लेकिन बारिश की बूंद धरती पर उतनी नहीं गिरी, जितनी आवश्यकता थी. मदनपुर प्रखंड के किसान अकाल के साये से घबरा गये हैं. अब खेती की संभावना दूर –दूर तक नहीं दिख रही. इससे निराश किसानों ने भगवान शंकर के दरबार में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाने का संकल्प लिया है.
इसी संकल्प के तहत मदनपुर थाना क्षेत्र के देवी बिगहा गांव से 35 कांवरियों का एक दल प्रवीण कुमार सिंह उर्फ शमशेर के नेतृत्व में देवघर के लिए रवाना हो गया. अपनी रवानगी के समय किसानों ने बताया कि हर घर से एक किसान देवघर जा रहे हैं. सभी जलाभिषेक करेंगे. ईश्वर से अच्छी वर्षा और बेहतर धान की उपज होने की मन्नते मांगेंगे.
अकाल को टालने की कोशिश
सदर प्रखंड के परसी गांव से भी 150 की संख्या में किसानों का एक दल कांवरिये के रूप में पूर्व उप मुखिया जितेंद्र यादव के नेतृत्व में देवघर के लिए रवाना हुआ. कांवरियों के रथ को विधान पार्षद रंजन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने हरी झंडी दिखायी. कांवरियों ने कहा कि जिले में अकाल की आशंका को दूर करने के लिए किसानों का दल देवघर रवाना हो रहा है. जब सरकार नहीं सुन रही है, तो हमलोगों ने बड़े सरकार के दरबार में गुहार लगाने का फैसला लिया है.