औरंगाबाद (नगर) : सदर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड पर महिला प्रमिला देवी द्वारा लगाये गये मारपीट, गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार करने के आरोप की जांच करने रविवार को नगर थाने के दारोगा मुरलीधर शाह सदर अस्पताल पहुंचे.
इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि पहले सदर अस्पताल में दलालों का जमावड़ा लगा था. प्रतिदिन दलाल यहां से महिला मरीजों को बहकावे में लाकर निजी क्लिनिक में ले जाते थे और उनसे मनमानी रुपये की वसूली करते थे. जब से उनलोगों को सुरक्षा में लगाया गया है, तब से एक भी दलाल को अस्पताल में नहीं आने दे रहे है, तो यह आरोप महिला प्रमिला देवी द्वारा लगाया गया है.
जबकि, हकीकत यह है कि प्रमिला देवी दलाल है और प्रतिदिन सदर अस्पताल में कुछ और दलालों के साथ घूमते रहती हैं. जब उसे अस्पताल परिसर से भगाया गया, तो झूठा आरोप लगा दिया है. इधर, दारोगा ने बताया कि महिला की शिकायत पर यह जांच की गयी है. आगे की कार्रवाई वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर किया जायेगा.