इस रैली में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए उत्तीर्ण स्काउट एंड गाइड भाग लेंगे, जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. इसमें शहर के राजर्षी विद्या मंदिर विद्यालय का छात्र आयुष कुमार, बभंडी मध्य विद्यालय का दीपक कुमार, नवनेर हाइस्कूल का लल्लू कुमार व गाइडिंग के क्षेत्र में बारुण प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्र सोनाली कुमारी व जम्होर मध्य विद्यालय की सरिता कुमारी शामिल हैं.
संगठन आयुक्त ने बताया कि इन सभी छात्र-छात्राओं को स्काउटिंग और गाइडिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने के लिए पुरस्कृत किया जायेगा.