औरंगाबाद (सदर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक बुधवार को सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय परिसर में हुई. बैठक में मगध विश्वविद्यालय अभ्यास वर्ग की सफलता व समापन पर समीक्षा की गयी.
इसके बाद बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए सदस्यता अभियान एक से 31 अगस्त तक चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कुमार आशुतोष उर्फ मोनू ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने इस वर्ष 12 हजार नये छात्रों की सदस्यता का लक्ष्य तय किया है. विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान सभी महाविद्यालय एवं इंटर स्कूल में चलेगा.
छात्रों की सदस्यता के लिए संगठन ने दो रुपये एवं शिक्षकों की सदस्यता के लिए 10 रुपये की राशि निर्धारित की है. कुमार आशुतोष ने आगे कहा कि सभी महाविद्यालय में 15 से 30 अगस्त तक कॉलेज इकाई का भी गठन किया जायेगा एवं इसके बाद नगर इकाई का पुनर्गठन किया जायेगा.
बैठक में महाविद्यालय में नामांकन के लिए हो रहे छात्रों की परेशानी पर भी चर्चा की गयी. इसका निराकरण के लिए जिलाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया गया. बैठक में सदस्यता प्रमुख भानु प्रताप सिंह, सिन्हा कॉलेज अध्यक्ष शशि कुमार, सचिव आकाश कुमार, राहुल कुमार, विवेक कुमार, धर्मेद्र कुमार, गौरव कुमार, सुमित तिवारी, कपिल कुमार, दीपक कुमार बबलू सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे.