निरीक्षी न्यायाधीश ने किया सिविल कोर्ट का निरीक्षण
औरंगाबाद (नगर) : हाइकोर्ट के निरीक्षी न्यायाधीश ज्योति शरण ने मंगलवार को व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोविंद प्रसाद सिंह के कक्ष में न्यायिक पदाधिकारी, डीएम अभय कुमार सिंह, एसपी दलजीत सिंह, सिविल सजर्न डॉ परशुराम भारती, पीपी पुष्कर अग्रवाल, बार काउंसिल के अध्यक्ष राम किशोर शर्मा के साथ बैठक की.
इस दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. निरीक्षी न्यायाधीश ने कहा कि न्यायालय में लंबित कांडों का निष्पादन तेजी से किया जाये. इसके लिए अधिवक्ता व प्रशासन के लोग सहयोग करें. इस दौरान बार काउंसिल अध्यक्ष ने मांग की कि यहां पर दो अपर जिला सत्र न्यायाधीश, तीन त्वरित न्यायाधीश, दो सब जज व दो मुंसिफ की जरूरत है. तभी तीव्र गति से कांडों का निष्पादन हो सकता है.
इस पर उन्होंने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखने का आश्वासन दिया. न्यायालय परिसर में एक और टिकट काउंटर खोलने की बात भी कही. उन्होंने कोर्ट में होनेवाली सुनवाई की समीक्षा भी की.
इसके बाद न्यायालय परिसर व बार काउंसिल का निरीक्षण किया. निरीक्षी न्यायाधीश के आगमन को लेकर न्यायालय परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. न्यायालय में रहनेवाले लोगों की मुख्य द्वार पर ही नगर थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान व दारोगा सुधीर कुमार तलाशी ले रहे थे.