Advertisement
सात थानाध्यक्षों पर की गयी विभागीय कार्रवाई
औरंगाबाद (नगर) : रविवार को पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थानों में लंबित कांडों की समीक्षा की. साथ ही, कई थानाध्यक्षों को काम में लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई की. कांडों के अनुसंधान में लापरवाही […]
औरंगाबाद (नगर) : रविवार को पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थानों में लंबित कांडों की समीक्षा की.
साथ ही, कई थानाध्यक्षों को काम में लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई की. कांडों के अनुसंधान में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने दाउदनगर, अंबा, नवीनगर, जम्होर, देव सहित सात थानाध्यक्षों पर विभागीय कार्रवाई की.
पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों से कहा कि जो पदाधिकारी कामों में लापरवाही बरतेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी और जो पदाधिकारी अच्छा काम करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. समीक्षा के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने होने वाले देव सूर्य महोत्सव, गणतंत्र दिवस व नक्सल अभियान पर विशेष रूप से चौकसी बरतने का निर्देश दिया. थानाध्यक्षों को कहा कि क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर गश्ती करें, जो कांड लंबित है उसे समय सीमा के अंदर निष्पादन करें. ताकि लोगों को न्याय सही समय पर मिल सके.
कांड का अनुसंधान वैज्ञानिक पद्धति से करें. जो बिसरा सदर अस्पताल में है उसे अविलंब जांच के लिए लैब में भेजें. बैठक में
एसडीपीओ अजय नारायण यादव, अनवर जावेद, डीएसपी अशोक कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement