Advertisement
राजू हत्याकांड में गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी
औरंगाबाद कार्यालय : शहर के चर्चित व्यवसायी राजू हत्याकांड का खुलासा किसी भी क्षण हो सकता है. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की कई टीम कई दिशाओं में छापेमारी कर रही है. अपराधी से कुछ ही दूरी पर पुलिस है. यह भी […]
औरंगाबाद कार्यालय : शहर के चर्चित व्यवसायी राजू हत्याकांड का खुलासा किसी भी क्षण हो सकता है. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की कई टीम कई दिशाओं में छापेमारी कर रही है. अपराधी से कुछ ही दूरी पर पुलिस है.
यह भी जानकारी मिली है कि अपराधियों की गिरफ्तारी किसी भी क्षण हो सकती है. पुलिस के लिए सबसे बड़ी सफलता यह मानी जा रही है कि इस घटना में शामिल अपराधी पहचान लिये गये हैं, लेकिन अभी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. अपराधी को गिरफ्तार होते हुए इस कांड का उद्भेदन भी हो जायेगा और राजू हत्याकांड से परदा उठ जायेंगे. वैसे जो अभी तक जानकारी मिली है, उसमें जिस महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर इस घटना में जेल भेजा है, वह महिला पर अभी तक इस घटना से जुड़ा हुआ कोई भी ऐसा सबूत नहीं है, जिससे उसे दोषी माना जाये.
राजू गुप्ता के मोबाइल फोन से कई खुलासे
व्यवसायी राजू गुप्ता की हत्या के बाद उनका मोबाइल 9431263700 पुलिस के पास है. इस मोबाइल नंबर से नगर थाने की पुलिस खंगाल कर कई ऐसी जानकारियां हासिल की है, जो काफी चौंकाने वाला है. मोबाइल फोन में कई रिकॉडिर्ंग भी है. रिकॉर्डिग में कई महिलाओं के साथ राजू गुप्ता का मधुर संबंध होने का खुलासा हुआ है. मधुर संबंध में शामिल महिलाएं की उम्र पुलिस की नजर में 13 से 53 साल तक की है.
इसमें तो दो स्कूल में पढ़ने वाली छात्रएं भी हैं और इनसे पूरी बात जो की गयी है, वह काफी आपत्तिजनक है. कभी पिज्जा खिलाने के नाम पर तो कभी जलेबी व मिट खरीद कर देने के नाम पर इन्हें घर से बुलाया जाता था. कुछ महिलाएं की जो बातें टेप है, वह शायद खुलासा करने लायक नहीं है. क्योंकि उनसे उनका बसा हुआ घर उजड़ सकता है. इसीलिए इसमें किसी भी महिला का नाम नहीं लिखा जा रहा है. सभी लोग समाचार पढ़ कर यह तो जान ही गये होंगे कि एक घर पहले ही उजड़ चुका है. हालांकि पुलिस सभी महिलाओं से हुई बातचीत की कैसेट भी बनायी है. शायद इसे आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय में भी प्रस्तुत किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement