नरसंद को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचा कलेर हसपुरा (औरंगाबाद) हसपुरा छोटी खेल के मैदान में सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का शुभारंभ कलेर बनाम नरसंद के बीच से हुआ. पंचायत सचिव उदय कृष्ण प्रसाद ने बैटिंग व मुखिया शबनम आरा ने बौलिंग कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस दौरान थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने खिलाडि़यों से परिचय के उपरांत कहा कि हसपुरा जैसे सुदूर इलाके में क्रिकेट मैच का आयोजन कराना संस्था का सराहनीय कदम है. खेले सद्भावना व भाईचारा तो बढ़ता ही है शरीर भी स्वस्थ रहता है. इस तरह के आयोजन से गांवों में छुपी प्रतिभा की खोज होगी. रोमांचक मुकाबला में कलेर की टीम ने 32 रन से नरसंद टीम को हरा कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कलेर टीम के खिलाड़ी पंकज कुमार को मिला. अंपायर की भूमिका पिंटू शर्मा व महफूज ने निभायी. आंखों देखी हाल अरविंद कुमार ने सुनाया. मौके पर संस्था के संयोजक शमीम अहमद उर्फ मुन्ना, सतीश शर्मा, राजेश मिश्रा, मुमताज खां सहित दर्जनों गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. अगला मैच 17 दिसंबरको कारा बनाम कंचन नगर के बीच होगा.
Advertisement
(फोटो नंबर-1)परिचय- खिलाडि़यों से परिचय करते थानाध्यक्ष सौरभ कुमार व मुखिया शबनम आरा
नरसंद को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचा कलेर हसपुरा (औरंगाबाद) हसपुरा छोटी खेल के मैदान में सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का शुभारंभ कलेर बनाम नरसंद के बीच से हुआ. पंचायत सचिव उदय कृष्ण प्रसाद ने बैटिंग व मुखिया शबनम आरा ने बौलिंग कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस दौरान थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने खिलाडि़यों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement