औरंगाबाद (ग्रामीण) नवीनगर प्रखंड में आवास निर्माण योजना की राशि लाभुकों को नहीं दिये जाने का मामले में एक नया मोड़ आया है. भवानोखाप गांव की कांति देवी, सरिता देवी, मालती देवी, चिंता देवी, समुद्री देवी ने जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. महिलाओं का कहना है कि हम सभी लोगों को बहला-फुसला कर डीएम के जनता दरबार में शिकायत कराया गया.
हम सभी के घर तीन दिसंबर की शाम मुन्ना सिंह ग्राम कोसडीहरा व स्थानीय नेता रामलखन सिंह निवासी रामपुर, अखिलेश सिंह निवासी ग्राम रजवरिया आये और बोले कि प्रखंड कार्यालय नवीनगर जाना है. वहां पर शिविर लगना है. हम सभी इनलोगों की खेतों की धान कटाई करते हैं, इस वजह से नवीनगर बस स्टैंड आ गये. हमलोगों को गाड़ी पर बैठा कर प्रखंड मुख्यालय नवीनगर की जगह पर जिला मुख्यालय ले जाया गया.
यहां जिलाधिकारी के जनता दरबार में ले जाया गया और कोसडीहरा निवासी विपिन कुमार सिंह के खिलाफ आवेदन पर अंगूठे का निशान लगवाया गया. हम लोगांे को अंधेरे में रख कर जनता दरबार में बयान दिलवाया गया है. विपिन सिंह एक व्यवसायी हैं और हमलोगों ने अपनी स्वेच्छा से सामग्री खरीदने के लिए विपिन सिंह को रुपये दिये थे.
इधर विपिन कुमार सिंह ने भी जिलाधिकारी को आवेदन दिया है, जिसमें मुन्ना सिंह, रामलखन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गरीब लाभुकों को अंधेरे में रख कर मेरे खिलाफ उक्त लोगों ने साजिश रचा है. इस मामले की जांच की जाये.