औरंगाबाद (नगर) : उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए कोटि व विषयवार रिक्त पदों का प्रकाशन मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त मो हसीमुद्दीन द्वारा कर दिया गया है.
उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए शैक्षिणक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति की कॉपी आवेदन के साथ जमा करने को कहा गया है. इसके लिए समय व तिथि भी निर्धारित किया गया है.
शहर के अनुग्रह इंटर विद्यालय में 3 जुलाई से आवेदन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक लिया जायेगा. इसके लिए 19 काउंटर खोले गये हैं. इस जिले में 747 पद रिक्त है. जिस पर नियोजन किया जाना है.