औरंगाबाद (कोर्ट) : बारुण थाना क्षेत्र के योगिया मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक ऑटो चालक की मौत हो गयी. मृतक अजय यादव उर्फ बिल्लू शहर के नागा बिगहा मुहल्ले का रहनेवाला था. ऑटो चालक अजय की मौत के बाद शहर में पूरे दिन ऑटो का परिचालन ठप रहा. इससे आम लोगों को परेशानी भी हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय शुक्रवार की अहले सुबह ही अकेले अपने ऑटो से बारुण जा रहा था. इसी क्रम में एनएच दो पर योगिया गांव के समीप एक सूमो गाड़ी ने उसके ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी. सूमो की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में अजय की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद आसपास के कुछ लोग वहां पहुंचे और किसी तरह अजय के घरवालों को इसकी जानकारी दी.
फिर स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को सदर अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दी गयी. इधर अजय की मौत होने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ सदर अस्पताल परिसर में उमड़ पड़ी. ऑटो चालक संघ के लोग शहर के रमेश चौक के समीप पहुंचे और ऑटो का परिचालन बंद करा दिया. संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सदस्यों ने एक-एक कर ऑटो को रूकवा-रूकवा कर परिचालन बंद कराया.
ऑटो चालकों ने स्वत: भी हड़ताल करने पर अपनी सहमति जतायी और पूरे दिन ऑटो का परिचालन बंद रखा. पूरे दिन ऑटो नहीं चलने से आम लोगों को भी इससे खासी परेशानी हुई. ऑटो चालकों ने इस दौरान मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की.