औरंगाबाद : कार्यालय सिलाड़ गांव के 35 वर्षीय वाहन व्यवसाय राजेश कुमार सिंह की हत्या अत्यधिक शराब पीला कर किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक का शव शुक्रवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई और नगहारा गांव के बीच से पुलिस ने बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार सिंह शाम को घर से जगहारा आया था.
लौटने के क्रम में कुछ अपराधियों ने अधिक मात्रा में शराब पीला कर उनकी हत्या कर दी. रात में ही उनकी हत्या की जानकारी गांव तक पहुंची. लेकिन, उनका शव सुबह में देखा गया. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि इसकी मौत का कारण क्या है. लेकिन, जो बातें सामने आयी है, उसके अनुसार वह मोटरसाइकिल से नगहारा आया था. मुरगी फॉर्म का कारोबार करता था.
कुछ लोगों को व्यवसाय करने के लिए पैसा भी देने का काम करता था. शराब काफी मात्रा में पी चुका था. वह नशे की हालत में उसी जगह पड़ा था. आसपास के लोगों ने उसे चादर से ढंक दिया. सुबह जानकारी मिली की उसकी मौत हो गयी है.