19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाईकर्मी करते मरीजों का ड्रेसिंग

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवान भरोसे : डॉ नवल मदनपुर (औरंगाबाद)प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण लोगों के स्वास्थ्य का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर के भरोसे है. जहां सुविधाओं का घोर अभाव है. डॉक्टर के नाम पर पदस्थापित तो कई हैं. लेकिन, कार्य करते सिर्फ तीन ही देखे जाते हैं. यहां एक भी महिला चिकित्सक नहीं […]

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवान भरोसे : डॉ नवल मदनपुर (औरंगाबाद)प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण लोगों के स्वास्थ्य का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर के भरोसे है. जहां सुविधाओं का घोर अभाव है. डॉक्टर के नाम पर पदस्थापित तो कई हैं. लेकिन, कार्य करते सिर्फ तीन ही देखे जाते हैं. यहां एक भी महिला चिकित्सक नहीं है. मरीजों को दी जानेवाली दवाइयां की सूची दीवार पर 168 टांगी गयी है. लेकिन, महज 15 से 20 दवाइयां ही उपलब्ध हो पाती हैं. राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या दो के किनारे अवस्थित होने के कारण आये दिन दुर्घटनाग्रस्त मरीजों का आना लगा रहता है. जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा करने के बाद सदर अस्पताल औरंगाबाद या फिर मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया जाता है. उन मरीजों को ड्रेसिंग बैंडेज करनेवाले ड्रेसर भी उपलब्ध नहीं है. दवा वितरक व मरीजों का ड्रेसिंग सफाईकर्मी करते हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल किशोर सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवान भरोसे ही चल रहा है. कई बार विभाग को महिला चिकित्सक, सर्जन, अतिरिक्त चिकित्सक, ए ग्रेड नर्स, ड्रेसर एवं कंपाउंडर के लिए पत्र लिखे गये. लेकिन, कोई सुनने वाला नहीं है. प्रसव रूम में बाथरूम का अभाव, रोगियों के लिए यात्री शेड के अलावा बेड की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें