27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर के लिए जाम की सड़क

विद्युत विभाग की कार्यशैली के खिलाफ लामबंद हुए व्यवसायी व ग्रामीणदेवकुंड (औरंगाबाद) : गोह प्रखंड के देवकुंड बाजार में बिजली ट्रांसफॉर्मर नहीं लगने और विद्युत विभाग द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर रविवार को देवकुंड-जहानाबाद मुख्य पथ व देवकुंड-हसपुरा मुख्य पथ को व्यवसायी संघ व ग्रामीणों ने मिल कर जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों का […]

विद्युत विभाग की कार्यशैली के खिलाफ लामबंद हुए व्यवसायी व ग्रामीण
देवकुंड (औरंगाबाद) : गोह प्रखंड के देवकुंड बाजार में बिजली ट्रांसफॉर्मर नहीं लगने और विद्युत विभाग द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर रविवार को देवकुंड-जहानाबाद मुख्य पथ व देवकुंड-हसपुरा मुख्य पथ को व्यवसायी संघ व ग्रामीणों ने मिल कर जाम कर दिया.

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ट्रांसफॉर्मर के लिए नौ माह से विभाग का चक्कर लगाया जा रहा है. एसडीओ के आश्वासन के बावजूद विद्युत विभाग के अधिकारी ट्रांसफॉर्मर नहीं बदल पा रहे हैं. रविवार की सुबह 6 बजे से व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव कमलेश प्रसाद सिंह, महासचिव रामकृपाल विश्वकर्मा के नेतृत्व में देवकुंड बाजार के सभी दुकानों को बंद करा कर आवागमन बाधित कर दिया गया.

व्यवसायी संघ के समर्थन में ग्रामीण अवध बिहार पासवान, राजेश कुमार, संजय यादव, जगेश कुमार, नरेश रविदास, गुड्डू सिंह, सत्यदेव सिंह, दयानंद शर्मा, अक्षय कुमार, पैक्स अध्यक्ष रवींद्र सिंह आदि ने जहानाबाद-देवकुंड व देवकुंड-हसपुरा मुख्य पथ को पूरी तरह जाम कर दिया. जहानाबाद जाने वाली वाहनों को मार्ग बदल कर जाना पड़ा. जाम के कारण यात्रियों को काफी फजीहत हुई.

सबसे दिक्कत वाहनों में सवार दुधमुंहे बच्चों और रोगियों को उठानी पड़ी. सड़क जाम के घंटों बितने के बाद भी प्रशासनिक पदाधिकारी का कोई अता-पता नहीं रहा.

डीएम से भी लगायी थी गुहार

देवकुंड के दर्जनों लोगों ने विद्युत विभाग को कनेक्शन के लिए आवेदन जमा कर रखा है. बताया जाता है कि व्यवसायी संघ ने शनिवार को देवकुंड बंद का निर्णय लेने के बाद विद्युत विभाग के एसडीओ के मोबाइल नंबर 9031481231 पर इसकी जानकारी दी थी, लेकिन एसडीओ ने जान-बूझ कर अपना मोबाइल को दिन भर आउट ऑफ एरिया रखा.

बताते चले कि डिंडिर पंचायत के गंगापुर गांव में एलोवेरा व आंवला की खेती का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी से व्यवसायी संघ के सचिव, अध्यक्ष व महासचिव ने आवेदन देकर इस समस्या से अवगत कराया था. बावजूद जिलाधिकारी भी इस समस्या पर पहल नहीं किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें