औरंगाबाद कार्यालय : शहर में नगर थाने के समीप एल सिंह टावर कॉम्प्लेक्स है. इसमें ही ऊपर के तल्ले पर पीएनबी है. उसके नीचे एसबीआइ व पीएनबी दोनों की एटीएम हैं.
यह एल सिंह टावर नगर थाने से महज 100 गज की दूरी है. लेकिन, नगर थाने में बैठे पदाधिकारी अगर उतर दिशा यानी की जीटी रोड की तरफ अपना रुख किये होते, तो सामने एल सिंह टावर ही दिखती है. नगर थाना व एल सिंह टावर दोनों से निकलनेवाली आवाज एक-दूसरे जगह पर सुनाई पड़ती है. इसके बावजूद चोरों ने एटीएम में घुस कर आराम से आरी चलायी.
लोहे के रॉड को काटा और नगर थाने की पुलिस कुंभकर्णी नींद में सोयी रही. वह भी इस हालात में कि डेढ़ माह पहले यानी की दो मई को भी इसी एटीएम को अपराधियों ने काटा था. लेकिन, पैसा हाथ नहीं लगा था. इस घटना के बावजूद नगर थाने की पुलिस इस एटीएम की सुरक्षा को संज्ञान में नहीं लिया. इसी कारण शनिवार की रात अपराधियों ने दोबारा घटना को अंजाम दिया.
पुलिस की लापरवाही : प्रबंधक
डेढ़ माह के अंतराल में दो बार एटीएम तोड़ने की घटना पर चिंता जताते हुए पीएनबी के प्रबंधक प्रमोद सिंह ने स्पष्ट कहा है कि यह घटना नगर थाने की पुलिस की लापरवाही के कारण हुई.
जब दो मई को अपराधियों ने एटीएम तोड़ी थी, तो एटीएम में लगे सीसीटी कैमरे से अपराधियों की तसवीर निकाल कर नगर थाना पुलिस को दी गयी थी. लेकिन, अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हुई और फिर यह घटना हुई. प्रबंधक के अनुसार पहली बार एटीएम तोड़ने की घटना में 1 लाख 35 हजार रुपये का नुकसान हुआ था. इस बार दो लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है. नगर पुलिस के रहते इस शहर में एटीएम सुरक्षित नहीं है.