31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारियों की नियुक्ति शीघ्र

सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक बोर्ड की बैठक में निर्णयऔरंगाबाद (नगर) : जिला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक बोर्ड की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें बोर्ड के सदस्यों ने कार्मिक नीति व रोस्टर को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी. निर्णय लिया गया कि जिले में जितने भी को-ऑपरेटिव बैंक की शाखाएं है, […]

सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक बोर्ड की बैठक में निर्णय
औरंगाबाद (नगर) : जिला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक बोर्ड की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें बोर्ड के सदस्यों ने कार्मिक नीति व रोस्टर को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी.

निर्णय लिया गया कि जिले में जितने भी को-ऑपरेटिव बैंक की शाखाएं है, उनमें शाखा प्रबंधक, सहायक, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए शीघ्र ही निविदा समाचार पत्र में निकाला जायेगा. इसके अलावा बैठक में बैंक के विकास पर भी गंभीरता से चर्चा हुई.

इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ की जायेगी. पारदर्शिता के साथ कर्मचारियों का चयन होगा. इसमें कोई भी लापरवाही नहीं बरती जायेगी. हम सभी लोगों के प्रयास से बैंक काफी आगे बढ़ा है. इसी तरह सहयोग मिलता रहा, तो हमलोग शिखर को छू लेंगे.

पैक्स अध्यक्षों से अपील करते हुए कहा कि खरीफ फसल के लिए खाद का उठाव कर भंडारण कर लें, ताकि किसानों को खाद के लिए मारामारी नहीं करना पड़े. बैठक में नाबार्ड अधिकारी अजय कुमार सिन्हा, को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक निदेशक डॉ श्रवण कुमार, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, रवींद्र प्रसाद सिन्हा, गणोश शंकर विद्यार्थी, ललन राम, राजीव कुमार विद्यार्थी, अभिराम विश्वकर्मा, नीतू कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें