– जाखिम पहाड़ पर नक्सलियों ने 15 साल बाद फिर किया हमला
– नक्सली हमले से दहशत में पूर्व विधायक
औरंगाबाद कार्यालय : मंगलवार की रात ओबरा थाना क्षेत्र के कुरमा गांव के समीप पुल निर्माण का काम करा रहे लोजपा के पूर्व विधायक डब्ल्यू सिंह के कैंप पर हुए नक्सली हमले से काफी क्षति हुई है.
साथ ही इनको जान का भी खतरा बना हुआ है. मंगलवार की रात हमला करने आये नक्सलियों ने कैंप पर सोये मजदूरों को चेतावनी दी कि तुम अपने मालिक को कह दो कि जहां भी मिलेगा उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे. नक्सलियों की इस धमकी से आहत पूर्व विधायक डब्ल्यू सिंह आधे घंटे तक ‘प्रभात खबर’ कार्यालय में फोन कर घटना की जानकारी दी.