नवीनगर : नवीनगर शहर स्थित अनुग्रह नारायण स्टेडियम परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. संजय कहार, विजय कहार, अजय कहार, गीता देवी, कारी देवी, रेशमी देवी, सरस्वती देवी, लालती देवी, सुदर्शन राम, कईल राम, विलास राम, राजेश डोम, जितेंद्र डोम, राजू डोम, दुर्गा डोम, दुर्जन डोम, नाटे डोम, सुनील रविदास, अनिल रविदास को स्टेडियम परिसर से विस्थापित किया गया.
Advertisement
अनुग्रह नारायण स्टेडियम परिसर को कराया गया अतिक्रमण मुक्त, चला बुलडोजर
नवीनगर : नवीनगर शहर स्थित अनुग्रह नारायण स्टेडियम परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. संजय कहार, विजय कहार, अजय कहार, गीता देवी, कारी देवी, रेशमी देवी, सरस्वती देवी, लालती देवी, सुदर्शन राम, कईल राम, विलास राम, राजेश डोम, जितेंद्र डोम, राजू डोम, दुर्गा डोम, दुर्जन डोम, नाटे डोम, सुनील रविदास, अनिल रविदास को स्टेडियम परिसर […]
कार्यपालक पदाधिकारी ऋषिकेश अवस्थी ने बताया कि गजना महोत्सव आयोजन को लेकर स्टेडियम परिसर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. विस्थापित सभी लोगों को नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह सोनपुरा गांव के सिंचाई कॉलोनी के समीप जमीन दिया गया है.
इस दौरान थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, सीओ राकेश कुमार, एसआई सूर्यवंश कुमार, विभेष झा, भूषण यादव, शिक्षक इंदल कुमार सिंह आदि मौजूद थे. ज्ञात हो कि अनुग्रह नारायण स्टेडियम पूरी तरह अतिक्रमणकारियों के कब्जे में था. जब गजना महोत्सव से संबंधित आयोजन की बात आयी तब प्रशासन की नजर अतिक्रमण पर पड़ी.
वैसे पूर्व में समाजसेवियों ने स्टेडियम से अतिक्रमण हटाने के प्रति ध्यान कई बार अधिकारियों को दिलाया गया था. गुरुवार को अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. हालांकि, इस दौरान कुछ लोगों ने मामूली विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन के सख्त रवैये के सामने उनकी एक नहीं चली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement