औरंगाबाद : बारुण में बालू का अवैध कारोबार अब जानलेवा बन गया है. शहर सहित विभिन्न सड़कों से बालू लदे ट्रैक्टर व ट्रक हर दिन मौत को आमंत्रण दे रहे है. अब तक कई लोग बालू लदे वाहनों से काल की गाल में समा चुके है. गुरुवार की सुबह मेला के समीप बालू लदे ट्रैक्टर से कुचल कर मितराज गांव के 40 वर्षीय मजदूर उमेश राम की मौत हो गयी.
Advertisement
बीमार भतीजे के लिए दवा लाने गये चाचा की कुचल कर मौत
औरंगाबाद : बारुण में बालू का अवैध कारोबार अब जानलेवा बन गया है. शहर सहित विभिन्न सड़कों से बालू लदे ट्रैक्टर व ट्रक हर दिन मौत को आमंत्रण दे रहे है. अब तक कई लोग बालू लदे वाहनों से काल की गाल में समा चुके है. गुरुवार की सुबह मेला के समीप बालू लदे ट्रैक्टर […]
घटना के बाद परिजनों ने बिलखते हुए कहा कि बालू का अवैध कारोबार उसे निगल गया. जानकारी के अनुसार, उमेश राम अपने बीमार भतीजा सुदर्शन राम के लिए दवा खरीदने बारुण बाजार गया हुआ था. बाजार करने के बाद वह दवा लेकर जैसे ही मेला के समीप पहुंचा, वैसे ही बालू लदे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया.
गंभीर हालत में कुछ लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी. बारुण अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल और फिर सदर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. पता चला कि जैसे ही शहर से कुछ दूरी पर एंबुलेंस पहुंची, वैसे ही घायल मजदूर ने दम तोड़ दिया.
घटना के बाद मृतक का भतीजा सुदर्शन राम, बेटा संजीत कुमार व पत्नी निर्मला देवी चीत्कार उठे. लगभग दो घंटे तक सदर अस्पताल चीत्कार से गूंजता रहा. इस बीच नगर थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की और फिर शव परिजनों के हवाले कर दिया. इधर, जानकारी मिली की बारुण पुलिस द्वारा घटना का अंजाम देने वाले ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
बालू लदे वाहनों से हर तीसरे चौथे दिन होती हैं घटनाएं
बालू के कारोबार का बारुण बहुत बड़ा बाजार है और यहां माफियाओं का राज चलता है. स्थानीय पुलिस से लेकर खनन विभाग माफियाओं की नकेल कसने में अब तक विफल साबित हुई है. बालू लदे वाहन को हर पल सड़क से गुजरना लोगों लिए अभिशाप बन गया है. कब कौन दुर्घटना का शिकार हो जाये कहा नहीं जा सकता. हर तीसरे-चौथे दिन एक व्यक्ति की मौत होती है, तो हर दूसरे दिन दो-तीन लोग बालू लदे वाहनों की चपेट में आकर घायल होते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement