अंबा : अंबा पुलिस ने साइबर अपराधी व गया जिले के खिजसराय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर निवासी लक्ष्मण कुमार को गिरफ्तार लिया है़ उसने 2018 में कुटुंबा थाना क्षेत्र के बलिया निवासी शंभु कुमार के एकाउंट से एक लाख 50 हजार रुपये उड़ाया था़ इस मामले में शंभु ने कांड संख्या 112/18 दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस मामले के उद्भेदन करने में जुटी थी़ लगातार जांच के बाद लक्ष्मण का हाथ सामने आया़ कांड में उसकी संलिप्ता सामने आने के बाद से पुलिस उसे गिरफ्तार करने में जुट गयी.
Advertisement
अंबा पुलिस ने गया से साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
अंबा : अंबा पुलिस ने साइबर अपराधी व गया जिले के खिजसराय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर निवासी लक्ष्मण कुमार को गिरफ्तार लिया है़ उसने 2018 में कुटुंबा थाना क्षेत्र के बलिया निवासी शंभु कुमार के एकाउंट से एक लाख 50 हजार रुपये उड़ाया था़ इस मामले में शंभु ने कांड संख्या 112/18 दर्ज करायी थी. […]
गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को थानाध्यक्ष वीरेन्द्र पासवान के नेतृत्व में उसे गया से गिरफ्तार किया गया़ थानाध्यक्ष ने बताया कि लक्ष्मण साइबर क्षेत्र का शातिर अपराधी है़ उसने पुलिस को बताया है कि वह पांच लोगो का ग्रुप बनाकर घटना का अंजाम देता था़ उसके ग्रुप के दो अपराधी को गया पुलिस गिरफ्तार कर ली है, जबकि दो पुलिस के गिरफत से बाहर है़ लक्ष्मण पर जहानाबाद जिले के काको थाना में भी साईबर क्राईम से जुड़े चार मामले दर्ज है़
बदल लेते थे एटीएम
पूछताछ के दरम्यान लक्ष्मण ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है़ उसने पुलिस को बताया कि वह एटीएम बदल कर घटना का अंजाम देता था़ इसके लिए लक्ष्मण व उसके ग्रुप के अन्य अपराधी एटीएम के आस-पास रहते थे़ पैसा निकालते समय वे किसी का गुप्त कोड की जानकारी प्राप्त कर किसी तरह से एटीएम बदलते थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement