22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक-एक कर बेहोश होने लगे बराती,मचा हड़कंप

औरंगाबाद : मदनपुर के गैवाल बिगहा से योगेश्वर यादव के पुत्र वीरेंद्र कुमार की बरात देव के मंझौली गांव पहुंची. दुल्हन बनी प्रियंका के पिता सुरेश यादव अन्य शरातियों के साथ बरातियों का स्वागत किया. आधे घंटे बाद बरातियों के साथ शरातियों ने भी नाश्ता किया. नाश्ते में बरातियों को मिठाई दी गयी. नाश्ते के […]

औरंगाबाद : मदनपुर के गैवाल बिगहा से योगेश्वर यादव के पुत्र वीरेंद्र कुमार की बरात देव के मंझौली गांव पहुंची. दुल्हन बनी प्रियंका के पिता सुरेश यादव अन्य शरातियों के साथ बरातियों का स्वागत किया. आधे घंटे बाद बरातियों के साथ शरातियों ने भी नाश्ता किया. नाश्ते में बरातियों को मिठाई दी गयी. नाश्ते के बाद दरवाजा लगाने की रस्म पूरी की गयी.

11 बजे के करीब अचानक बरातियों व शरातियों में दहशत के साथ हड़कंप मच गया. पहले तीन बराती बेहोश हुए तब कुछ बरातियों ने संदेह जाहिर किया कि शायद उनकी तबीयत अत्यधिक गर्मी से खराब हो गयी,लेकिन जब आधे घंटे के भीतर सामियाना से लेकर दूल्हन के घर तक बरातियों व शरातियों को बेहोश होने का सिलसिला शुरू हो गया तो हड़कंप मच गया. कुछ लोगों ने कहा कि नाश्ता करने के बाद उनकी तबीयत खराब हुई. देखते-देखते बीमार बरातियों व शरातियों की संख्या 80 पार कर गयी.
जनप्रतिनिधि मदद के लिए आगे आये: बीमार बरातियों को घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक पहुंचाने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने खूब मदद की. दधपी पंचायत के मुखिया लम्बू यादव ,समाजसेवी रोशन यादव ने बरातियों को अस्पताल पहुंचाया. इधर सदर अस्पताल में जिला पार्षद अनिल कुमार, राजद प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, जिला उपाध्यक्ष उदय उज्ज्वल, रामलखन यादव सूचना पर अस्पताल पहुंचे और बीमार बरातियों का हाल जानते हुए दवा व अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध करायी. उदय ने कहा कि सदर अस्पताल की कुव्यवस्था आम लोगों की जान से खेल रहा है.कई मरीज डॉक्टरों व चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही के कारण काल के गाल में समा चुके है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें