अंबा : कुटुंबा थाना क्षेत्र के बंडा पर गांव में आपसी झड़प में दो बच्चे समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के शिवनंदन पासवान व दसई पासवान के बीच पूर्व से आपसी मनमुटाव चल रहा था़ शनिवार की रात शिवनंदन शराब के नशे में आकर उलझ गया़ मारपीट में दसई पासवान का पुत्र पंकज पासवान व रंजन पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके साथ ही संतोष कुमार को भी चोट आई है़
Advertisement
आपसी झड़प में दो बच्चों समेत तीन लोग जख्मी
अंबा : कुटुंबा थाना क्षेत्र के बंडा पर गांव में आपसी झड़प में दो बच्चे समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के शिवनंदन पासवान व दसई पासवान के बीच पूर्व से आपसी मनमुटाव चल रहा था़ शनिवार की रात शिवनंदन शराब के नशे में आकर उलझ गया़ […]
सभी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल कुटुंबा में कराया गया़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा लालदेव प्रसाद ने बताया कि दोनो बच्चो की हालत गंभीर थी़ उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने का सुझाव दिया गया पर कोई ले जाने को तैयार नही हुआ. हालांकि बाद में बच्चों को इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में कराया गया है़ दोनो ही बच्चों को सिर में चोटें आई है़ इधर कई ग्रामीण लाठी-डंडे से पिटाई करने तो कई लोग टांगी से मारने की बात कर रहे है़
हालाकि चिकित्सक ने लाठी-डंडे का वार बताया है़ पूछे जाने पर थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि इस संबंध में किसी ने लिखित आवेदन नही दिया है़ इधर सिमरा थाना क्षेत्र के बलुआ पर गांव में भी आपसी मारपिट हुई है़ इसमें रामदास यादव व संजय यादव जख्मी हो गए़ दोनो का इलाज रेफरल अस्पताल कुटुंबा में कराया है़ हालाकि मामले में इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज नही कराई गई है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement