रफीगज : रफीगंज-कासमा पथ में खिरहीरी मोड़ के पास एक बाइक चालक ने पैदल चल रहे चार लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना घटना में बाइक चालक की मौत हो गयी. जिसकी पहचान कासमा थाना क्षेत्र के अरथुआ गांव निवासी लखन साव के पुत्र अजय साव के रूप में की गयी.
Advertisement
अलग-अलग घटनाओं में चार की मौत
रफीगज : रफीगंज-कासमा पथ में खिरहीरी मोड़ के पास एक बाइक चालक ने पैदल चल रहे चार लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना घटना में बाइक चालक की मौत हो गयी. जिसकी पहचान कासमा थाना क्षेत्र के अरथुआ गांव निवासी लखन साव के पुत्र अजय साव के रूप में की गयी. घटना से जानकारी […]
घटना से जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम खिरहीरी गांव के नागदेव यादव, संजय यादव, अशोक यादव, केदार यादव रफीगंज में शादी समारोह में भाग लेने कासमा पथ से पैदल लौट रहे थे. कासमा से रफीगंज की ओर से आ रहा बाइक चालक ने पीछे से चारों को अपनी चपेट में ले लिया. इस क्रम में बाइक सहित चालक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से पांचों लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में भर्ती कराया गया.
इलाज में लगे चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद बाइक चालक अजय साव, नागदेव एवं संजय यादव की स्थिति गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. पता चला कि इलाज के दौरान बाइक चालक की मौत हो गयी . इधर शव गांव में आते ही पत्नी चूनी देवी व मां लकेश्वरी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement