Advertisement
मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, कोहराम
औरंगाबाद : मैट्रीक की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा सविता कुमारी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई़ वह कुटुंबा थाना क्षेत्र के किशुनपुर निवासी मरकट पासवान की बेटी थी़ जानकारी के अनुसार झारखंड बोर्ड से वह मैट्रीक की परीक्षा देकर बाईक से लौट रही थी़ इसी क्रम में हरिहगंज कौआखोह पैट्रोल पंप के समीप […]
औरंगाबाद : मैट्रीक की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा सविता कुमारी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई़ वह कुटुंबा थाना क्षेत्र के किशुनपुर निवासी मरकट पासवान की बेटी थी़ जानकारी के अनुसार झारखंड बोर्ड से वह मैट्रीक की परीक्षा देकर बाईक से लौट रही थी़ इसी क्रम में हरिहगंज कौआखोह पैट्रोल पंप के समीप दो बाईक के बीच टक्कर हो गई़,जिसमें वह घायल हो गयी.
दुर्घटना के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां के चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया़ परिजनो के अनुसार जमुहार में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई़
सविता की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया़ इस घटना में पांच लोगो को घायल होने की सूचना है़ इसमें अंजु कुमारी, मंटु कुमार, मनिता कुमारी का नाम शामिल है़ सभी मैट्रीक की परीक्षा देकर लौट रहे थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement