Advertisement
48 घंटे के भीतर नल जल योजना का काम शुरू कराने का निर्देश
दाउदनगर : प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम ने सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना से संबंधित एक बैठक प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें पंचायत सचिव, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, कनीय अभियंता एवं वार्ड सदस्य भी शामिल हुए. बीडीओ ने बताया कि हर घर नल जल योजना की समीक्षा […]
दाउदनगर : प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम ने सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना से संबंधित एक बैठक प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें पंचायत सचिव, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, कनीय अभियंता एवं वार्ड सदस्य भी शामिल हुए.
बीडीओ ने बताया कि हर घर नल जल योजना की समीक्षा की गई और निर्देश दिया गया कि जिन योजनाओं की शुरूआत अभी तक नहीं हुई है, उनकी शुरुआत 48 घंटे के भीतर कराई जाए. उन्होंने बताया कि नल जल योजना की प्रगति संतोषजनक नहीं है .बैठक के दौरान समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई .यह आकलन करने का प्रयास किया गया कि आखिर किन कारणों से यह योजना धीमी चल रही है.
इस बैठक में वार्ड सदस्य संघ के मगध प्रमंडल अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ,वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह ,संघ के प्रखंड सचिव रवि रंजन कुमार,संसा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देववंश ठाकुर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement