औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद शहर के शाहपुर रोड में स्थित एक होटल में धर्म परिवर्तन कराने की सूचना व इस घटना के दौरान मचे कोहराम ने एक बड़ी चर्चा को जन्म दिया है.
यह घटना अफवाह है या हकीकत, पुलिस इसकी गंभीरता से जांच कर रही है. शहरवासियों ने धर्म परिवर्तन की बात स्वीकारी, तो पकड़े गये इंडिया मिशनरी के लोगों ने इसे पूरी तरह नकार दिया, लेकिन होटल में हुए इस तरह के कार्य ने एक विवाद को जन्म दे दिया.
शहरवासियों ने बोल दिया धावा
शाहपुर रोड स्थित एक होटल में मिशनरियों का कार्यक्रम चल रहा था. यह कार्यक्रम सोमवार से ही शुरू था. मंगलवार की सुबह हिंदू युवा संगठन के सदस्यों व शहरवासियों को कार्यक्रम में धर्म परिवर्तन कराने की सूचना मिली.
सूचना पाते ही दर्जनों लोग होटल में पहुंच गये. पूछताछ की, फिर अचानक उक्त जगह पर कोहराम मच गया. कार्यक्रम में शामिल लोगों की पिटाई शुरू कर दी गयी. होटल से लेकर सड़क तक उन्हें पीटा गया.
सौ लोगों के इस कार्यक्रम में भगदड़ मच गयी, जो जिस हाल में था अपने समानों को छोड़ कर भागने लगा. हालांकि, अधिकांश लोग उक्त जगह से फरार हो गये, लेकिन छह लोगों को शहरवासियों ने धर दबोचा और पीटते हुए नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया.
नंद ने बुक कराया था होटल
इंडिया मिशनरी के तहत सोमवार और मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था. इसके लिए उन्हें एक होटल की तलाश थी. संस्था के नंद कुमार निवासी न्यू एरिया द्वारा होटल बुक कराया गया. होटल के मैनेजर लखन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पूरी तरह अफवाह है. इसकी कोई जानकारी नहीं थी.