22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडीएफ में लापरवाही करने वाले 17 कर्मियों का वेतन रोका

औरंगाबाद नगर : सोमवार को जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने देव प्रखंड के बहुदेशीय भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल का जल, नली गली योजना सहित पंचायतों को खुले में शौच मुक्त बनाने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत तमाम कर्मियों को निर्देश देते […]

औरंगाबाद नगर : सोमवार को जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने देव प्रखंड के बहुदेशीय भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल का जल, नली गली योजना सहित पंचायतों को खुले में शौच मुक्त बनाने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत तमाम कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में निर्धारित समय सीमा के अंदर सात निश्चय के काम को पूरा कर लेना है. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लाभुकों को लाभ दिया गया है उन्हें समय पर घर बनवाना है. इसमें किसी प्रकार की कोई लापरहवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी.

समीक्षा के क्रम में पाया कि बसडीहा पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक महेंद्र राम, सचिव शमशेर कुमार, आवास सहायक रविंद्र सिंह, बेढ़ना पंचायत के विकास मित्र गीता कुमारी, दुलारे पंचायत के आवास सहायक विकास कुमार, किसान सलाहकार, पंचायत रोजगार सेवक अरूण पासवान, पंचायत सचिव रामजन्म राम, पूर्व केताकी पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक धनंजय कुमार, एरौरा पंचायत के कृषि समन्वयक प्रमोद कुमार, इसरौर पंचायत के आवास सहयाक शिवम शैंडिक, सरगावा पंचायत के प्रमोद कुमार, पश्चिमी केताकी के महिला सुपर वाईजर पुष्पलत्ता कुमारी, बनुआं पंचायत के आवास सहायक मनीष कुमार, पंचायत रोजगार सेवक शिवशंकर कुमार,

आवास सहायक अभिषेक कुमार, सचिव भगवती सिंह का काम संतोषजनक नहीं है. इस पर डीएम ने उक्त सभी पदाधिकारियों के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है. वहीं निर्देश देते हुए कहा कि जब तक कार्य का क्रियांवयन नहीं होगा तब तक किसी पदाधिकारी का वेतन जारी नहीं किया जायेगा. डीएम ने कहा कि आगे भी अन्य प्रखंडों के काम की जांच होगी. बैठक में प्रखंडस्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें