भभुआ कार्यालय (कैमूर) : रामपुर प्रखंड की बीडीओ वर्षा तर्वे को गुरुवार की सुबह निगरानी की टीम ने एक लाख 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ प्रखंड परिसर स्थित ई-किसान भवन में उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. टीम ने बीडीओ के आवास से भी एक लाख 70 हजार रुपये बरामद किये हैं.
रामपुर प्रखंड की कुड़ारी पंचायत के मुखिया सत्येंद्र कुमार सिंह की शिकायत पर निगरानी की टीम ने यह कार्रवाई की है. निगरानी के छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार ने बताया कि निगरानी में कुड़ारी पंचायत के मुखिया सत्येंद्र कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उनकी पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना को प्रशासनिक स्वीकृति देने के लिए योजना की कुल राशि का पांच प्रतिशत घूस मांगा जा रहा है. मुखिया की शिकायत पर निगरानी के एक पदाधिकारी ने जब उसका सत्यापन किया, तो मुखिया द्वारा लगाया गया आरोप सही पाया गया.
रामपुर की बीडीओ वर्षा तर्वे द्वारा कुड़ारी पंचायत के तेंदुआ गांव में वार्ड आठ अंतर्गत 23 लाख की जल-नल योजना की प्रशासनिक स्वीकृति के लिए पांच प्रतिशत के हिसाब से एक लाख 15 हजार रुपये घूस मांगे जा रहे थे. सत्यापित करने आये अधिकारी के सामने ही उक्त योजना की प्रशासनिक स्वीकृति के लिए एक लाख 15 हजार रुपये देने की बात तय हुई. इसके बाद एक अगस्त की शाम पटना से निगरानी की 13 सदस्यीय टीम को रामपुर बीडीओ वर्षा तर्वे को रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार करने के लिए रवाना किया गया. गुरुवार सुबह सात बजे निगरानी की टीम रामपुर पहुंची. निगरानी द्वारा एक लाख 15 हजार रुपये कुड़ारी के मुखिया सत्येंद्र कुमार सिंह को बीडीओ वर्षा तर्वे को देने के लिए दिया गया. इधर, उक्त पैसे को मुखिया लेकर बीडीओ वर्षा तर्वे के किसान भवन स्थित आवास में गये और उन्हें घूस का एक लाख 15 हजार रुपये देकर वापस लौट आये. उनके वापस लौटने के बाद निगरानी की टीम ने तत्काल बीडीओ वर्षा तर्वे के आवास में धावा बोल दिया और
एक लाख 15 हजार…
उन्हें एक लाख 15 हजार रुपये
घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, टीम के अन्य सदस्यों ने जब आवास की तलाशी ली, तो घर से भी एक लाख 70 हजार रुपये बरामद किये गये. निगरानी की टीम एक लाख 15 हजार रुपये घूस लेती गिरफ्तार बीडीओ वर्षा तर्वे को लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी.
पंचायत सचिव के खिलाफ भी दर्ज करायी थी शिकायत
मुखिया सत्येंद्र कुमार सिंह ने निगरानी में कुड़ारी के पंचायत सचिव सत्येंद्र सिंह के खिलाफ भी जल नल योजना में पांच प्रतिशत घूस मांगने की शिकायत दर्ज करायी थी. सत्यापन करने आये निगरानी के पदाधिकारी ने पंचायत सचिव सत्येंद्र सिंह पर दर्ज करायी गयी शिकायत को भी सही पाया था. निगरानी टीम गुरुवार को उन्हें भी दबोचनेवाली थी. लेकिन, लोक जन शिकायत निवारण में उन्हें गुरुवार को उपस्थित होना था. इसलिए उन्हें वहां पैसे लेते रंगे हाथ गिरफ्तार नहीं किया जा सका. हालांकि, उनके खिलाफ भी निगरानी के अधिकारी इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.
भ्रष्टाचार का पर्याय बनी थी बीडीओ
रामपुर की महिला बीडीओ पर लगातार कई शिकायतें वहां के वार्ड कमीश्नर, मुखिया व प्रखंड प्रमुख द्वारा दर्ज करायी गयी थी. वहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत भी की गयी थी और इसी क्रम में निगरानी द्वारा रामपुर की बीडीओ को रंगे हाथ घूस लेते दबोचे जाने से जनप्रतिनिधियों सहित आम लोगों ने राहत की सांस ली है.
आज निगरानी कोर्ट में की जायेगी पेश
निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार ने बताया कि टीम में उनके अलावे एक और डीएसपी अक्षय कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर मिथिलेश जायसवाल, इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार सिंह, मणिकांत, दो महिला पुलिसकर्मी सहित कुल 13 लोग शामिल थे. वर्षा तर्वे की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को निगरानी कोर्ट पटना में पेश किया जायेगा.
कुड़ारी पंचायत के मुखिया की शिकायत पर निगरानी की टीम ने की छापेमारी
आरोपित बीडीओ के सरकारी आवास से भी एक लाख 70 हजार रुपये बरामद
जल-नल योजना में मुखिया से मांग रही थी रिश्वत