पिता ने पैसे के लालच में बेटी की उम्रदराज व्यक्ति से तय कर रखी थी शादी
औरंगाबाद (ग्रामीण) : कहते हैं जोड़ी ऊपर वाले की मरजी से बनती है. जन्म लेने के बाद ही ईश्वर मनुष्य का लेखा-जोखा साथ में भेज देता है. धरातल पर हर जोड़ियों को एक करने के लिए कोई न कोई माध्यम बनता है. पिता के प्रताड़ना से तंग आ चुकी एक युवती को समाजसेवियों ने उसे शरण दिया और फिर एक अच्छा वर ढूंढ़ कर उसकी शादी करा डाली. सोमवार को शहर के ठाकुरबाड़ी के समीप सूर्य मंदिर के प्रांगण में स्थित शिव मंदिर में युवती सुमन कुमारी की शादी कोइरी बिगहा गांव निवासी स्व बजरंगी मेहता के पुत्र रंजीत मेहता के साथ धूमधाम से हुई.
दुल्हन बनी सुमन पलामू जिले के कोइरी पतरा गांव निवासी जानकी मेहता की पुत्री है. शादी समारोह में कोइरी बिगहा, कामा बिगहा, कुंडा व रावल बिगहा गांव के दर्जनों महिला-पुरुष शामिल हुए. धूमधाम से पहले लड़के की तिलक चढ़ाई गयी. दूल्हे का बहनोई अजरुन कुमार मेहता, चाचा रामजी मेहता व रामवृक्ष मेहता ने लड़की पक्ष का स्वागत जोर-शोर से किया. हल्दी की रस्म भी अदा की गयी. इसके बाद शादी की प्रक्रिया चल पड़ी. लड़की का कन्यादान रामनवमी भारती गुरु महाराज ने किया. उपस्थित महिलाओं द्वारा गाये जा रहे मांगलिक गीत से शिव मंदिर गूंजायमान हो रहा था. इस शादी समारोह को देखने के लिए दर्जनों लोग पहुंचे थे.