24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं को गोलबंद करने मैदान में उतरे प्रत्याशी

दाउदनगर : नगर पर्षद चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. सभी वार्डों के प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर रहे हैं और अपना-अपना एजेंडा मतदाताओं तक पहुंचा रहे हैं. इसके साथ ही मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश भी की जा रही है. वार्ड का सर्वांगीण विकास उद्देश्य : […]

दाउदनगर : नगर पर्षद चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. सभी वार्डों के प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर रहे हैं और अपना-अपना एजेंडा मतदाताओं तक पहुंचा रहे हैं. इसके साथ ही मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश भी की जा रही है.

वार्ड का सर्वांगीण विकास उद्देश्य : दीपा : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 की वार्ड पार्षद प्रत्याशी दीपा कुमारी ने कहा है कि वार्ड का सर्वांगीण विकास उनका एक मात्र संकल्प है. आम जनता के सहयोग से चुनाव मैदान में आयी हैं और वार्ड के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में हैं. अपने वार्ड में पेयजल व शौचालय उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है. वार्ड संख्या 13 का इलाका मुख्य बाजार से जुड़ा हुआ है, जहां हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन प्रतिदिन होता है.
सार्वजनिक शौचालय व पेयजल की सुविधा के अभाव में आम लोगों को परेशानी होती है. इसलिए इन दोनों मूलभूत सुविधाओं को अपनी प्राथमिकता सूची में रखा है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए वार्ड के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में हैं.
आदर्श वार्ड के निर्माण का संकल्प: नीतू देवी :शहर के वार्ड संख्या 13 की प्रत्याशी नीतू देवी ने कहा है कि उनका एक मात्र संकल्प आदर्श वार्ड का निर्माण करना है. अभी भी इस वार्ड में मूलभूत सुविधाओं की कमी दिखती है
.आम जनता को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में काफी कठिनाई झेलनी पड़ती है. आम जनता के सहयोग से वे चुनाव मैदान में आई हैं और आम जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है .जनता यदि उन्हें अवसर प्रदान करती है तो प्राथमिकता के स्तर पर जनसमस्याओं को चिन्हित कर उसके समाधान की कोशिश की जायेगी. उन्होंने कहा कि उनके पति मुन्ना प्रसाद समेत पूरा परिवार पूर्व से ही समाज सेवा के क्षेत्र में रहें हैं और अब खुद समाज सेवा के क्षेत्र में उतरी हैं.
मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर : मो अख्तर : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन के प्रत्याशी मो.अख्तर ने कहा है कि जनता उन्हें अवसर प्रदान करती है तो वे आदर्श वार्ड का निर्माण करेंगे. चुनाव में भरपूर समर्थन आम जनता का प्राप्त हो रहा है . वार्ड में पेयजल ,शौचालय समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. सफाई की स्थिति सही नहीं है. सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ वे चुनाव मैदान में आये हैं और अवसर मिलने पर उनकी एकमात्र प्राथमिकता सर्वांगीण विकास होगी.वार्ड के सभी इलाकों में विकास की किरणें पहुंचायी जायेगीं.सबके लिए आवास योजना का लाभ सभी आवासविहीनों तक पहुंचाना एवं सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता सूची में शामिल है.
करेंगे आदर्श वार्ड का निर्माण : शहर के वार्ड संख्या 23 की प्रत्याशी मालती देवी ने कहा है कि आम जनता के सहयोग से वे चुनाव मैदान में आयी हैं और आम जनता का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है. जनता उन्हें अवसर प्रदान करती है तो वे एक आदर्श वार्ड का निर्माण करेंगे. आम जनता की राय से काम किया जाएगा. जनसमस्याओं को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर उसका समाधान कराया जाएगा .सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर आम जनता तक पहुंचाने के लिए हर संभव पहल की जाएगी. उन्होंने कहा कि वार्ड को आदर्श वार्ड बनाना, वार्ड में उत्तम सफाई की व्यवस्था कराना ,
सभी गलियों एवं नाली का पक्कीकरण कराना, वार्ड की जनता के हर सुझाव एवं निर्णय का शत प्रतिशत अमल में लाना उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल है. हर समय वे जनता की सेवा में तत्पर रहेंगी.
जन आकांक्षाओं पर उतरेंगे खरा : डाॅ जाहिद :शहर के वार्ड संख्या आठ की प्रत्याशी डा.जाहिद हुसैन ने कहा है कि जनता यदि उन्हें अवसर प्रदान करती है तो वे जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे. इस वार्ड को दाउदनगर नगर पर्षद का सर्वश्रेष्ठ वार्ड का दर्जा दिला कर एक ऐसी फुलवारी बनायेंगे .
कार्यों को सुलभ कराने की दिशा में किया कार्य: रामावतार चौधरी
नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन के प्रत्याशी रामऔतार चौधरी ने कहा है कि वर्ष 2007 से 9 जून 2017 तक उन्होंने वार्ड संख्या दो के सेवक के रूप में कार्य करते हुए बोर्ड की बैठक में वार्ड के साथ साथ पूरे शहरी क्षेत्र के नागरिकों के हित में अनेक प्रस्ताव पारित करवाकर सरकारी लाभ के वास्तविक हकदारों को लाभ दिलाने एवं नागरिकों के कार्यों को सुलभ कराने की दिशा में कार्य किया है. शहरी क्षेत्र को होल्डिंग दाखिल खारिज प्रक्रिया का समयावधि निर्धारित दिवस में निष्पादित करने
,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों को 15 कार्य दिवस में निष्पादित करने तथा निर्धारित अवधि में निष्पादित नहीं करने वाले कर्मचारी के वेतन से 50 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से कटौती कर दंडित करने का नियम बनवाया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएचएच का लाभ आम जनता को सुलभ कराने में भूमिका निभायी.
अधूरे कार्यों को करेंगे पूरा : फूलवंती देवी :शहर के वार्ड संख्या दो की प्रत्याशी फुलवंती देवी ने कहा है कि उनके पति रामावतार चौधरी ने लगातार दो कार्यकाल तक वार्ड संख्या दो के वार्ड पार्षद के रहते हुए जनता के सेवक और चौकीदार के रूप में जनता की सेवा की है. वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए उन्होंने हर संभव प्रयास किया है. आम जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है और जनता यदि उन्हें अवसर प्रदान करती है तो वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में तब्दील करना उनकी प्राथमिकता है. पति के जो अधूरे कार्य रह गये हैं ,उसे पूरा करायेंगी और वार्ड के विकास को नयी दिशा
दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें