Advertisement
हलीमचक गांव के लोग विकास से वंचित, पगडंडी के सहारे आ-जा रहे
हसपुरा : प्रखंड की टाल पंचायत के सुदूर गांव हलीमचक पंचायती राज में भी विकास से वंचित है. बताया जाता है कि गांव से दक्षिण व उत्तर पक्की सड़कें हैं. ये दोनों सड़कें अनुमंडल पहुंच जाती हैं. लेकिन, इन दोनो सड़कें गांव से महज एक-डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है. अब तक इन पक्की सड़कों […]
हसपुरा : प्रखंड की टाल पंचायत के सुदूर गांव हलीमचक पंचायती राज में भी विकास से वंचित है. बताया जाता है कि गांव से दक्षिण व उत्तर पक्की सड़कें हैं. ये दोनों सड़कें अनुमंडल पहुंच जाती हैं. लेकिन, इन दोनो सड़कें गांव से महज एक-डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है. अब तक इन पक्की सड़कों से हलीमचक गांव नहीं जुड़ सका है.
गांव में बच्चों को पढ़ने के लिए एक प्राथमिक विद्यालय है. ऐसे में अल्पसंख्यक व पिछड़ी जाति बाहुल इस गांव के लोग सुविधाओं को तरस रहे हैं. गांव की दक्षिण दिशा में बह रही नदी में लगभग 10 वर्षों पूर्व बना पुल ध्वस्त हो गया है. इसकी मरम्मत के लिए कई बार पंचायत के मुखिया सहित स्थानीय सांसद, विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया गया,परंतु इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया.
हलीमचक गांव को पक्की सड़क से नहीं जोड़े जाने पर बगल के परनपुरा,सोमर बिगहा के लोगों को प्रखंड मुख्यालय पहुंचने के लिए दो किलोमीटर अधिक दूरी तय करना पड़ता है.गांव के उत्तर पक्की सड़क को एक पगडंडी जोड़ती है, जिस पर छोटे वाहन भी नहीं चल सकते हैं.
क्या कहते हैं ग्रामीण : परनपुरा गांव के रंजन श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, जितेंद्र पासवान, बिजली चौधरी, राजकुमार चौधरी, हलीमचक के औरंगजेब खां, समशु खां, नंदकुमार यादव, नरेश यादव, दुधेश्वर चौधरी बताते हैं कि गांव से महज डेढ़ से दो किलोमीटर दूरी पर पक्की सड़क है. इस सड़क से हलीमचक गांव को जोड़ दिया जाता, तो प्रखंड मुख्यालय पहुंचना आसान हो जाता. ऐसे अधिक दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय पहुंचना पड़ता है. इससे समय की काफी बर्बादी हाेती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement