लंबित कांडों का निबटारा नहीं करने पर होगी कार्रवाई
औरंगाबाद (नगर) : शनिवार को पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ चुनाव खत्म होने के बाद पहली बार बैठक की. बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस तरह से शांतिपूर्ण वातावरण में लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ, उसी तरह से 16 मई को होने वाले मतगणना भी शांतिपूर्वक संपन्न करायें.
इस दिन सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में सघन गश्ती अभियान चलाना सुनिश्चित करें. साथ ही वाहनों की जांच भी जगह-जगह पर करें. बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने एक-एक कर थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर व डीएसपी के पास लंबित कांडों की समीक्षा गंभीरता पूर्वक की. समीक्षा के दौरान कहा कि जितने भी लंबित कांड हैं, उसे गंभीरता से लेते हुए निष्पादन करना सुनिश्चित करें, ताकि आरोपितों व अपराधियों पर नकेल कसा जा सके. जो अधिकारी कांड के अनुसंधान में लापरवाही बरतेंगे.
उनलोगों को चिह्न्ति कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि जिन लोगों के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत हुआ है, वैसे लोगों को पकड़ कर न्यायालय में प्रस्तुत करें. यही नहीं जो व्यक्ति थाना में शिकायत लेकर पहुंचता है. उनकी बातों को गंभीरता से सुनी जाये और जांचोंपरांत कार्रवाई करें, ताकि पुलिस-पब्लिक के बीच आपसी भाईचारा बनी रहे. बैठक के दौरान एसपी ने कई थानाध्यक्षों को फटकार भी लगायी और सुधर जाने की हिदायत भी दी. बैठक में दोनों दोनों डीएसपी, सभी पुलिस इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष उपस्थित थे.