ओबरा : प्रखंड परिसर स्थित अंचल कार्यालय में कार्यरत आरटीपीएस कर्मियों को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण छात्र-छात्राओं को आय,आवासीय,जाति व दाखिल खारिज दस्तावेज जमा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को भी छात्र-छात्राएं आरटीपीएस काउंटर पर पहुंच कर अपने आवेदन जमा करने पहुंचे थे,
लेकिन कर्मियों को हड़ताल पर चले जाने के कारण काउंटर पूर्णत: बंद रहा. छात्र रौशन कुमार,दिलीप कुमार,सुमित कुमार,सतीश कुमार द्विवेदी, प्रिया कुमारी,अनु कुमारी का कहना है कि कर्मियो को हड़ताल पर चले जाने के कारण आय, जाति, आवासीय बनाने में दिक्कत हो रहा है. आरटीपीएस के कर्मी मनीष कुमार ने बताया कि हम आरटीपीएस कर्मियों को पांच माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है.
साथ ही साथ सरकार पांच साल का सेवा विस्तार ,वेतन बढ़ोतरी कार्यपालक सहायक को वापस लाने के विरुद्ध अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया है. इधर इस संबंध में सीओ तारा प्रकाश ने बताया कि छात्र-छात्राओं को आवेदन प्राप्त करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दिया जायेगा. जो लोग आवेदन जमा करेंगे उसे जांच कराते हुए मेनुअल रूप से आवेदन निर्गत किया जायेगा.