22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी मंत्री बृजकिशोर बिंद सुबह नौ बजे फहरायेंगे तिरंगा

गणतंत्र दिवस आज. बाहरी लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर तिरंगे की सलामी के लिए गांधी मैदान सज-धज कर तैयार दर्जनों टुकड़ियों ने गुरुवार को परेड कर बहाया पसीना औरंगाबाद सदर : शुक्रवार को होनेवाले गणतंत्र दिवस समारोह पर शहर के गांधी मैदान में पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री सह प्रभारी मंत्री बृजकिशोर […]

गणतंत्र दिवस आज. बाहरी लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर

तिरंगे की सलामी के लिए गांधी मैदान सज-धज कर तैयार
दर्जनों टुकड़ियों ने गुरुवार को परेड कर बहाया पसीना
औरंगाबाद सदर : शुक्रवार को होनेवाले गणतंत्र दिवस समारोह पर शहर के गांधी मैदान में पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री सह प्रभारी मंत्री बृजकिशोर बिंद सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. ऐसे में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजर गुरुवार को गांधी मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल की गयी. रिहर्सल के दौरान जिला प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे. बिहार पुलिस, सैप के जवान, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट्स एवं गाइड्स, अग्निशमन विभाग के जवानों सहित दर्जनों टुकड़ियों ने परेड का रिहर्सल किया. इस दौरान विभिन्न टीमों ने बैंड प्रदर्शन भी किया. परेड कर रहे टुकड़ियों को देख कर ऐसा लगा कि इस बार जवानों के प्रदर्शन लोगों के मन मोह लेंगे. इस दौरान कई कार्यक्रम भी होंगे.
समाहरणालय में जिलाधिकारी करेंगे झंडोत्तोलन : समाहरणालय पर जिलाधिकारी द्वारा सुबह 10 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित भी किया जायेगा. इसके अलावे पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद द्वारा अनुमंडल कार्यालय पर झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके साथ ही जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद : गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न थानों की पुलिस ने गुरुवार की रात जम कर कसरत की. पुलिस ने हर संदिग्ध स्थानों की जांच की और अपराधिक गतिविधियों को खंगालने का प्रयास किया. आतंकवादियों और नक्सलियों को लेकर पुलिस काफी सतर्क है. गणतंत्र दिवस पर बाहरी लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर है. किसी संदिग्ध के दिखने पर उससे पूछताछ भी की गयी.
एसडीओ फहरायेंगे तिरंगा : दाउदनगर. शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह परेड ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह 10.20 बजे एसडीओ अनीस अख्तर द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. इससे पहले प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सुबह आठ बजे, कोषागार कार्यालय में 8.10 बजे, बाल विकास परियोजना कार्यालय में 8.15 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 8.40 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 8.50 बजे, अवर निबंधक कार्यालय में 9.00 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. इस दौरान झांकी निकाली जायेगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें