14 जनवरी को खिताबी मुकाबला
Advertisement
टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा मुजफ्फरपुर
14 जनवरी को खिताबी मुकाबला औरंगाबाद शहर : शुक्रवार को राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित स्व. क्षत्रबली सिंह स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल का मैच रघुरेंज स्पोर्ट्स क्लब चाईबासा और जिला फुटबॉल एसोसिएशन मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया. मैच में अतिथि के तौर पर उपस्थित नगर पर्षद के मुख्यपार्षद उदय […]
औरंगाबाद शहर : शुक्रवार को राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित स्व. क्षत्रबली सिंह स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल का मैच रघुरेंज स्पोर्ट्स क्लब चाईबासा और जिला फुटबॉल एसोसिएशन मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया. मैच में अतिथि के तौर पर उपस्थित नगर पर्षद के मुख्यपार्षद उदय प्रसाद गुप्ता ,समाजसेवी मनोज कुमार सिंह, नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह, भगवान श्री सूर्य नारायण इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह और अवनि रंजन ने खेल का शुभारंभ किया. मैच का आनंद लेने पहुंची हजारों की भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.
रोमांच से भरे इस मैच में मुजफ्फरपुर की टीम ने दनादन दो गोल मारकर चाइबासा के उम्मीदों को ध्वस्त कर दी व फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. मैच के दौरान संरक्षक आलोक कुमार सिंह , चंदन कुमार सिंह , योगेंद्र सिंह , नवीन मिश्रा , मोहन सिंह ,समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह , उपाध्यक्ष संजय सिंह ,दिलीप राज , वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चुलबुल सिंह , मरगूब आलम, योगेंद्र सिंह,बबलू सिंह, दीपक सिंह, पिंटू कुमार ,मंडल कुमार , मिथिलेश निराला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement