साइकिल योजना में आठ करोड़ 45 लाख 15 हजार रुपये का हुआ है आवंटन
Advertisement
जिले में 11 करोड़ से अधिक राशि का छात्रों के बीच होगा वितरण
साइकिल योजना में आठ करोड़ 45 लाख 15 हजार रुपये का हुआ है आवंटन औरंगाबाद नगर : साइकिल व पोशाक राशि योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के बीच 11 करोड़ 17 लाख 9 हजार रुपये का वितरण किया जायेगा. यह कार्य शुरू भी हो गया है और दो से तीन दिनों […]
औरंगाबाद नगर : साइकिल व पोशाक राशि योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के बीच 11 करोड़ 17 लाख 9 हजार रुपये का वितरण किया जायेगा. यह कार्य शुरू भी हो गया है और दो से तीन दिनों में जिले के सभी लाभान्वित छात्रों के खातों में पैसा चला जायेगा. इसके अलावा प्रथम श्रेणी से पास होने वाली 568 छात्राओं के बीच 56 लाख 80 हजार रुपये का वितरण किया जायेगा. जिले को साइकिल योजना में 8 करोड़ 45 लाख 15 हजार रुपये का आवंटन हुआ है. यह राशि 25 सौ की दर से 35 हजार 245 छात्र-छात्राओं के बीच बांटा जायेगा, जिसमें 19
हजार 39 छात्र एवं 15 हजार 506 छात्राएं हैं.
साइकिल के आवंटित राशि में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 2 करोड़ 68 लाख 35 हजार, एससी-एसटी के लिए एक करोड़ 6 लाख 75 हजार रुपये का आवंटन हुआ है. इसी तरह सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए 3 करोड 42 लाख 32 हजार 500 रुपये एवं एससी-एसटी छात्राओं के लिए एक करोड़ 27 लाख 72 हजार 500 रुपये का आवंटन आया है. इसके अलावा पोशाक योजना में वर्ग नवम, दशम एवं 11वी व 12वीं छात्राओं के लिए 2 करोड़ 92 लाख 54 हजार रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. वर्ग 9 एवं 10 के सामान्य वर्ग के छात्राओं के लिए 1 करोड़ 36 लाख 59 हजार रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है,
वहीं एससी-एसटी छात्राओं के लिए 96 लाख 21 सौ रुपये आया है, जबकि वर्ग 11वीं एवं 12वीं के लिए 59 लाख 93 हजार रुपये आया है. इसके अलावा 568 छात्राओं के बीच प्रति छात्रा 10 हजार के हिसाब से देने के लिए 56 लाख 80 हजार का आवंटन प्राप्त हुआ है. डीपीओ ध्रुव कुमार ने बताया कि राशि सभी लाभुक छात्रों के खातों में भेज दिया गया है. जो आवंटन प्राप्त हुआ है वह जिले के लिए अपर्याप्त है इसलिए विभाग से और आवंटन की मांग की गयी है.
बीसी-1 के छात्र प्रोत्साहन राशि के लिए लगा रहे कार्यालय का चक्कर
प्रथम श्रेणी से मैट्रिक एवं इंटर कक्षा उत्तीर्ण हुए हैं वे प्रोत्साहन राशि के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं बावजूद उनके खाते में राशि नहीं जा पा रहा है. कल्याण विभाग में जाने के बाद वहां बैठे बाबू शिक्षा विभाग कार्यालय में भेज देते हैं और शिक्षा विभाग के कर्मी यह कहते हुए कल्याण में भेज दे रहे हैं कि बीसी-1 का पैसा यहां से नहीं बल्कि कल्याण विभाग से ही मिलेगा. कारण क्या है यह बच्चे नहीं समझ पा रहे हैं और दो कार्यालयों के बीच फंस कर रह जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement