धर्मशाला चौक स्थित आर्यन नाट्य परिषद में हुआ कार्यक्रम
Advertisement
माता सावित्री ने महिलाओं को दिखायी आगे बढ़ने की राह
धर्मशाला चौक स्थित आर्यन नाट्य परिषद में हुआ कार्यक्रम औरंगाबाद शहर : शहर के धर्मशाला चौक स्थित आर्यन नाट्य परिषद में माली मालाकार कल्याण समिति द्वारा माता सावित्री बाई फुले की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक आनंद शंकर सिंह शामिल हुए. कल्याण समिति के सदस्यों ने विधायक का भव्य स्वागत […]
औरंगाबाद शहर : शहर के धर्मशाला चौक स्थित आर्यन नाट्य परिषद में माली मालाकार कल्याण समिति द्वारा माता सावित्री बाई फुले की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक आनंद शंकर सिंह शामिल हुए. कल्याण समिति के सदस्यों ने विधायक का भव्य स्वागत किया. विधायक ने माता सावित्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. बैजनाथ मालाकार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि माता सावित्री बाई फुले ने देश की प्रथम शिक्षक बन कर समाज की महिलाओं को रास्ता दिखाया. जो लोग समाज के लिए त्याग करते हैं,
समाज उन्हें ही महात्मा, राष्ट्रमाता या अन्य उपमाओं से अलंकृत करता है. माता सावित्री उस जमाने में शिक्षक बनकर उदाहरण पेश किया जिस जमाने लोग महिलाओं को शिक्षा देने से परहेज करते थे. आज माली समाज भी काफी तेजी से विकास कर रहा है जिसमें उनका ही आशीर्वाद है. उन्हेंने कहा कि गुगल ने भी माता की तस्वीर को आज उनकी जयंती पर स्थान दिया है. वह भारत ही नहीं बल्कि विदेशी भी इनके योगदान को लोहा मान रहे हैं.
उन्होंने कहा कि माता सावित्री के जयंती पर हम सभी को महिलाओं को शिक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए. महिलाएं शिक्षित होंगी तो पूरा परिवार शिक्षक होगा. मालाकार कल्याण समिति द्वारा भवन बनाने की मांग पर विधायक ने कहा कि आप जमीन की व्यवस्था करें हम भवन बनाने को तैयार हैं. समाज के लोग जब भी सहयोग की अपेक्षा करेंगे वे आगे आकर मदद करेंगे. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न परीक्षाओं एवं क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कई लोगों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में पूर्व जिला पार्षद अरविंद मालाकार, बीएन सैनी, ललन भक्त, मुन्ना मालाकार, विजय कुमार, आर्यन मालाकार, एसके सैनी, सुनील मालाकार, टिंकू मालाकार, रमेश मालाकार, गायक मोनू अलबेला, प्रयाग मालाकार, नरेश मालाकार, चंदन मालाकार, प्रवेश मालाकार, अनुराधा मालाकार, सीमा देवी, दीपांजलि कुमारी, लालबाबू मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement