औरंगाबाद नगर : जिले के अंचल कार्यालय में स्थापित आरटीपीएस काउंटर पर आम लोगों को आवेदन जमा करने में कोई परेशानी न हो इसे देखते हुए सभी अंचालाधिकारी को जानकारी से संबंधित फलैक्स लगाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, आवेदकों को बैठने के लिए शेड, जर्जर हो चुके फर्नीचर को बदलने के लिए प्रत्येक अंचल में 50 हजार रुपये का आवंटन जिलास्तर से किया गया है. इस बारे में प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समहर्ता रामअनुग्रह सिंह ने बताया अधिकांश आरटीपीएस काउंटर के पास लगे फलैक्स फट चुके हैं.
कुर्सी, शेड जर्जर हो चुका है. इसे देखते हुए अंचलाधिकारी को राशि उपलब्ध करायी गयी है ताकि निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण किया जा सके. उन्होंने आगे कहा कि जनवितरण प्रणाली से संबंधित आवेदन आरटीपीएस काउंटर पर ही जमा करना है. इसके अलावे जमीन की दाखिल खारीज व एलपीसी की सही प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गयी है. आरटीपीएस के माध्यम से ही सभी कार्य निष्पादित किया जाना है.