गिरफ्तारी के दौरान पास से मिले थे हथियार और कारतूस
औरंगाबाद नगर : कुटुंबा में स्कूल वाहन जलाने में शामिल नक्सली रामपुकार मेहता को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. बाद में उसे जेल भेज दिया है. जानकारी देते हुए एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली रामपुकार मेहता झारखंड जन मुक्ति परिषद का गठन कर झारखंड के जपला, लातेहार, पलामू, बिहार के औरंगाबाद जिले में ईट-भट्ठा, बालू घाट, ठिकेदारों से नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूलने का काम कर रहा था. क्षेत्र में दशहत का माहौल भी पैदा करने की कोशिश में था. एक सप्ताह पहले कुटुंबा थाना क्षेत्र के संत जोफेस स्कूल के मालिक दिलीप गुप्ता से लेवी की मांग की थी. उनके ऊपर गोलीबारी भी की थी, लेकिन जब दिलीप ने लेवी नहीं दी, तो उसके स्कूल वाहन को जला दिया. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दो नक्सली को गिरफ्तार कर दो दिन पूर्व जेल भेज दिया था. इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
गुप्त सूचना मिली कि कुटुंबा थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आया हुआ है. सूचना के आधार पर कुटुंबा थानाध्यक्ष सउद अख्तर को टीम गठन कर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद कुटुंबा थाना की पुलिस ने मीरपुर गांव से उसे गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस व नक्सली साहित्य बरामद किये गये हैं. एसपी ने बताया कि पूर्व में मुखिया मुन्ना सिंह हत्याकांड में जेल जा चुका है. यही नहीं, झारखंड के बरवाडीह में लूट कांड के मामले में जेल जा चुका है.
पूछताछ के क्रम में संगठन के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ व कुटुंबा राहत क्लिनिक संचालक डाॅ प्रकाश वर्मा से भी पूर्व में लेवी मांगी थी. नहीं देने पर जान मारने की भी धमकी दी थी.