27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदीपुर के पास 3120 बोतल शराब जब्त

आर्थिक अपराध इकाई और ओबरा पुलिस ने संयुक्त रूप से की छापेमारी ओबरा : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर जारी है. आर्थिक अपराध इकाई और ओबरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर सदीपुर डिहूरी पेट्रोल पंप के समीप से शराब का जखीरा बरामद किया है. पेट्रोल […]

आर्थिक अपराध इकाई और ओबरा पुलिस ने संयुक्त रूप से की छापेमारी
ओबरा : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर जारी है. आर्थिक अपराध इकाई और ओबरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर सदीपुर डिहूरी पेट्रोल पंप के समीप से शराब का जखीरा बरामद किया है. पेट्रोल पंप पर लगे कंटेनर (एचआर 46सी-3464) से 750 एमएल बोतल की 260 पेटियां यानी 3120 बोतल शराब बरामद हुई है.
पुलिस ने मौके पर से ही वाहन चालक व भोजपुर कुलहडिया गांव निवासी राजकुमार भगत और सह चालक व आरा के जगदीशपुर निवासी संतोष चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया. पता चला कि आर्थिक अपराध इकाई को सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय शराब माफिया गिरोह द्वारा हरियाणा से कंटेनर में छुपाकर शराब लायी जा रही है. इस सूचना पर आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम द्वारा उनके गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर पीछा किया गया और शराब के साथ कंटेनर को पकड़ा गया. सूचना मिली की शराब पटना के बिहटा ले जायी जा रही थी.
ओबरा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. कंटेनर मालिक और शराब माफिया का पता लगाया जा रहा है. यह भी जानकारी मिली है कि हरियाणा से दो कंटेनर शराब लेकर चली थी. एक कंटेनर ओबरा से और दूसरा कंटेनर रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें