Advertisement
किसानों के लिए वरदान हैं कम अवधि की फसलें
बदबूदार दवा के छिड़काव से चूहों पर लगेगा नियंत्रण अंबा : अधिक मुनाफा के लिए किसानों को फसल प्रबंधन की जानकारी जरूरी है. नयी तकनीक से कम लागत में अधिक मुनाफा लिया जा सकता है. ये बातें कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक डाॅ नित्यानंद ने कहीं. वे प्रखंड के चिल्हकी बिगहा गांव में इफको के […]
बदबूदार दवा के छिड़काव से चूहों पर लगेगा नियंत्रण
अंबा : अधिक मुनाफा के लिए किसानों को फसल प्रबंधन की जानकारी जरूरी है. नयी तकनीक से कम लागत में अधिक मुनाफा लिया जा सकता है.
ये बातें कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक डाॅ नित्यानंद ने कहीं. वे प्रखंड के चिल्हकी बिगहा गांव में इफको के क्षेत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि फसल उत्पादन में समय का बहुत महत्व है. समय पर फसल लगाने से उत्पादन अधिक मिलता है.
रसुलपुर गांव के किसान शिवनाथ पांडेय के धान फसल में लग रहे रोग पर उन्होंने विस्तृत चर्चा की. कहा कि ऐसे रोग लगने पर किसान को खेत से पानी निकाल दें व दवा का छिड़काव करें. इससे रोग पर नियंत्रण स्थापित होता है. चूहा व छिपकिली द्वारा धान की फसल को काटे जाने से रोकने के लिए उन्होंने थाईमेट या अन्य बदबुदार दवा का छिड़काव करने को कहा. बतौर मुख्य अतिथि डीएओ राजेश प्रताप सिंह ने किसानों को अधिक उत्पादन के नवीनतम तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने विभाग द्वारा चलायी जा रही कृषि योजनाओं की जानकारी दी. डीएओ ने कहा कि कम अवधिवाला फसल किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है.
रासायनिक खाद के बजाय जैविक खाद का छिड़काव करने को कहा. कृषि वैज्ञानिक डॉ राजीव सिंह ने कहा कि फसल लगाते समय किसान को समय के अनुसार उसका चयन करना चाहिए. उन्होंने फसल चक्र उगाने पर बल दिया और कहा कि वर्ष भर में तीन फसल जरूर लगाएं. चना व अन्य दलहन, तेलहन फसल के साथ गेंदा का पौधा व धनिया लगाने के लिए उन्होंने किसानों को प्रेरित किया.
कहा कि गेंदा का पौधा व धनिया लगाने से फसल में कीड़े का प्रकोप कम होता है. इसके साथ हीं एक हीं समय में दो फसल होने से आमदनी भी बढ़ जाती है. कार्यक्रम में इफको को क्षेत्रीय अधिकारी बीबी सिंह, राहुल कुमार, इफको के डीलर सुनील गुप्ता, किसान बृजकिशोर मेहता समेत दर्जनों लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement