23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”जनादेश का अपमान कर बिहार की जनता के साथ किया धोखा”

राजद विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक दाउदनगर अनुमंडल. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान कर बिहार की जनता के साथ धोखा किया है .सूबे में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी चरम सीमा पर पहुंच गयी है. ये बातें ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने सिंचाई विभाग की आईबी में आयोजित राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं […]

राजद विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
दाउदनगर अनुमंडल. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान कर बिहार की जनता के साथ धोखा किया है .सूबे में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी चरम सीमा पर पहुंच गयी है. ये बातें ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने सिंचाई विभाग की आईबी में आयोजित राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि सृजन घोटाला बिहार का महाघोटाला है.
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नैतिकता की हद हो गयी है कि उनके शासनकाल में इतना बड़ा घोटाला हुआ और और वे इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. वे केवल इस्तीफा लेना व मांगना जानते हैं. विधायक ने बिहार सरकार की जनविरोधी नीतियों जैसे-सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, राजस्व ग्राम व टोले में विद्युत कनेक्शन व आपूर्ति, सूबे में रिश्वतखोरी की चरम सीमा आदि बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए राज्य सरकार को इसके लिए कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि सृजन घोटाले में संलिप्त लोगों का नाम उजागर नहीं करके सरकार लीपापोती करने की नापाक कोशिश कर रही है.
अध्यक्षता करते हुए राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव लाते हुए कहा कि सप्ताह में दो दिन विधायक क्षेत्र भ्रमण करने का काम करें तथा समस्याओं का समाधान पदाधिकारियों से मिल कर करवाने का काम करें. राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज ने राजद के संगठन विस्तार व विकासात्मक कार्यों की समीक्षा संबंधित बातों को उठाते हुए कहा कि विधायक के कार्य व उपलब्धियों को कार्यकर्ता गांव व टोले तक पहुंचाने का कार्य करें.
बैठक में राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया रामदेव सिंह, युवा राजद प्रदेश महासचिव कुणाल प्रताप, युवा राजद नेता राजकिशोर राय, सुनील सिंह, संतन सिंह, नागेंद्र सिंह ,राजेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, डा शिवपूजन, ओबरा प्रखंड राजद अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, विजय चंद्रवंशी ,प्रेमचंद ,ब्रजकिशोर मंडल ,नरेश यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें