23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों में भ्रमण कर शौचालय बनवाने का दिया संदेश

लोटा-बोतल बंद करो शौचालय का प्रबंध करो दाउदनगर अनुमंडल : लोहिया स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छ बिहार अभियान के तहत विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकाली और लोगों को शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किया. बच्चों द्वारा लोटा बोतल बंद करो,शौचालय का प्रबंध करो समेत जागरूकता संबंधित अन्य नारे लगाये जा […]

लोटा-बोतल बंद करो शौचालय का प्रबंध करो
दाउदनगर अनुमंडल : लोहिया स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छ बिहार अभियान के तहत विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकाली और लोगों को शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किया. बच्चों द्वारा लोटा बोतल बंद करो,शौचालय का प्रबंध करो समेत जागरूकता संबंधित अन्य नारे लगाये जा रहे थे.
इसी क्रम में मध्य विद्यालय रामनगर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रधानाध्यापक रामाकांत सिंह के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी. बच्चे कतारबद्ध होकर जागरूकता संबंधित नारे लगाते हुए पोषक क्षेत्र रामनगर व अनूप बिगहा में घुमे. प्रधानाध्यापक ने कहा कि लोग शौचालय के महत्व को समझें और शौचालयविहीन घरों में शौचालय का निर्माण करवाएं, जिनके घरों में शौचालय बना हुआ है, वे अपने घरों में बने शौचालय का उपयोग करें. इस मौके पर शिक्षक कपिलदेव सिंह, राजेश कुमार, कुंतीबाला, शिवप्रसाद राम, प्रह्लाद प्रसाद आदि मौजूद रहे.
छात्राओं ने निकाली रैली : शहर के कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं ने प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी के नेतृत्व अपने पोषक क्षेत्र कांदुराम की गड़ही समेत अन्य इलाकों में जागरूकता रैली निकाली गयी. इस मौके पर शिक्षक दीनू प्रसाद, विजय कुमार सिंह, आनंद कुमार, सइदा खातून, लीलावती कुमारी, अर्चना कुमारी समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें