28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटोवालों के खिलाफ आगे आये बस मालिक

कई रूटों पर परिचालन रोकने के लिए डीएम को दिया आवेदन औरंगाबाद नगर. बड़ी व मीनी बसों के मालिकों ने शुक्रवार से जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक से मिल कर एक आवेदन सौंपा है़ इस दौरान जिला परिवहन संघ के अध्यक्ष रामसकल सिंह, रमेश प्रसाद सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, रामाधार सिंह, सुजीत सिंह, मनीष कुमार सिंह, प्रमिला […]

कई रूटों पर परिचालन रोकने के लिए डीएम को दिया आवेदन
औरंगाबाद नगर. बड़ी व मीनी बसों के मालिकों ने शुक्रवार से जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक से मिल कर एक आवेदन सौंपा है़
इस दौरान जिला परिवहन संघ के अध्यक्ष रामसकल सिंह, रमेश प्रसाद सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, रामाधार सिंह, सुजीत सिंह, मनीष कुमार सिंह, प्रमिला देवी, दिनेश सिंह, उमाशंकर सिंह, जयइश्वर सिंह सहित दर्जनों बस मालिकों ने कहा कि मगध प्रमंडल आयुक्त द्वारा 22 जून 2017 को ही ऑटो के अवैध परिचालन पर रोक लगाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है़ इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है़ इसी का परिणाम है कि जिले के सभी सड़कों पर अवैध तरीके से ऑटो का परिचालन हो रहा है़ इसके कारण परमिटेड बड़ी व मिनी बसों में लक्ष्य के अनुसार यात्री नहीं बैठ पा रहे हैं.
इसके कारण बस मालिकों को आर्थिक क्षति तो हो ही रही है, समय पर टैक्स जमा करने में भी परेशानी हो रही है़ इसे ध्यान में रखते हुए बाइपास, रामाबांध बस स्टैंड, जसोइया मोड़, महाराणा प्रताप चौक, नवीनगर, अंबा, सिरिस, बारुण, अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन, ओबरा, दाउदनगर, देव मोड़ सहित अन्य जगहों से ऑटो के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है. डीएम ने बस मालिकों को आश्वासन दिया कि जांचोपरांत इस पर उचित कार्रवाई की जायेगी़ वहीं बस मालिकों ने कहा है कि अगर इस पर रोक नहीं लगायी गयी, तो हमलोग परिचालन ठप कर आंदोलन करने पर भी बाध्य होंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें