Advertisement
किसानों की खाद जब्त कर थाने ले गयी पुलिस!
थानाध्यक्ष के मुताबिक कालाबाजारी का है मामला नवीनगर. माली थाना पुलिस ने चरण बाजार से खंभा गांव के किसानों का 60 बोरा डीएपी पारस खाद को जब्त कर थाने लायी. पता चला कि यह खाद बारुण के मधु बीज भंडार से क्रय कर लायी जा रही थी. इसी बीच माली थाना पुलिस ने चरण बाजार […]
थानाध्यक्ष के मुताबिक कालाबाजारी का है मामला
नवीनगर. माली थाना पुलिस ने चरण बाजार से खंभा गांव के किसानों का 60 बोरा डीएपी पारस खाद को जब्त कर थाने लायी. पता चला कि यह खाद बारुण के मधु बीज भंडार से क्रय कर लायी जा रही थी. इसी बीच माली थाना पुलिस ने चरण बाजार में गश्ती के दौरान खाद को जब्त कर थाना ले गयी.जब्त किये गये खाद में खंभा निवासी ग्रामीण किसान विनय भारती के 10, बबलू पांडेय 10, सीताराम यादव 15, राधेश्याम गिरी 15, रमेश भारती पांच व छोटेलाल साव का पांच बोरा डीएपी खाद शामिल होना बताया जा रहा है. किसानों का कहना है की वे सभी मिल कर जय राम साहू का ट्रैक्टर किराया पर लेकर खाद ला रहे थे, ताकि किसानों को कम किराया पर खाद गांव तक पहुंच सके
पर किसानों को माली थानाध्यक्ष आनंद कुमार जानबूझ कर परेशान कर रहे हैं. किसानों का यह भी कहना है की सभी के पास खाद का अलग- अलग खरीद करने का बिल भी है. इस बात की पुष्टि खाद व्यवसायी बारुण निवासी मधु बीज भंडार ने भी की. जब प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार तिवारी से बात की, गयी तो इस संबंध में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही और जानकारी मिलने पर मामले की छानबीन किये जाने की बात बतायी.
जब माली थानाध्यक्ष आनंद कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि खाद सरकारी है, जिसे बारुण प्रखंड से क्रय कर लाया जा रहा था और दूसरे प्रखंड से खाद क्रय कर दूसरे प्रखंड में लाना अवैध है. खाद की कालाबाजारी ट्रैक्टर मालिक जयराम साहू पहले भी करता रहा है. इधर, संवाद प्रेषण तक सभी किसान खाद के लिए थाना में ही जमे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement