औरंगाबाद : बिहार में औरंगाबाद जिले के रफीगंज में घरेलू विवाद को लेकर एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ ट्रेनकेसामने कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना गया-मुगलसराय रेलखंड पर रफीगंज स्टेशन के समीप अप लाइन में मंगलवार की शाम की है. मृतका की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के चेव डोमन बीघा गांव निवासी रामजीत यादव की पत्नी अनीता देवी के रूप में हुई है. तीन मासूम बच्चों में एक की पहचान रोहित के रूप में की गयीहै, जबकि दो बच्चों की पहचान नहीं हुई है.
रेलवे पुलिस फिलहाल परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है. डोमन बिगहा गांव के लोगों ने बताया कि अपने पति से झगड़ा कर महिला बच्चों को लेकर घर से निकल गयी थी. अंदेशा जताया जा रहा है कि घर से महिला सीधे रफीगंज रेलवे स्टेशन पहुंच गयी. जहां 4:30 बजे शाम के करीब एक मालगाड़ी की चपेट में आकर चारों की मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें… दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या, शव फेंका