औरंगाबाद : युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को महागठबंधन से रिश्ता तोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाने पर काला दिवस के रुप में मनाया. मो शाहनवाज रहमान के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं अपने माथे पर काली पट्टी बांधकर जामा मस्जिद के समीप पुराने जीटी रोड को जाम कर दिया.
वक्ताओं ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने कुर्सी बचाने के लिए महागठबंधन से रिश्ता तोड़ दिया़ मुख्यमंत्री बिना किसी को सूचना दिए भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए. जिस तरह से उन्होंने बिहार के 11 करोड़ जनता के साथ धोखा देने का काम किया है, उसी तरह से बिहार की जनता भी नीतीश कुमार को कभी माफ नहीं करेंगी. मौके पर प्रकाश कुमार अब्दुल्लाह, अजीम खान, बसंत कुमार, मो इरफान, मो मुमताज, प्रमोद कुमार, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.